Uttar Pradesh

UP Election 2022: गले में जूते की माला डाल कर वोट मांगने पहुंचा प्रत्याशी, देखें Viral Video

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर अलीगढ़ (Aligarh) में एक निर्दलीय प्रत्याशी ने अजीबोगरीब तरीके से चुनाव प्रचार शुरू किया है. निर्दलीय प्रत्याशी पंडित केशव देव को जब चुनाव चिह्न आवंटित हुआ तो इन साहब को जूता चुनाव चिह्न मिला. इसके बाद ये प्रत्याशी अपने गले में जूतों की माला डालकर प्रचार कर रहा है.

शहर 76 विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय व शिवसेना समर्थित प्रत्याशी पंडित केशव देव ने भाजपा नेताओं पर डराने और धमकाने का आरोप लगाया है. बुधवार को वह एलआईयू ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी जान का खतरा बताते हुए दूसरे गनर की मांग की. फिलहाल निर्दलीय प्रत्याशी पंडित केशव देव द्वारा अनोखे अंदाज में प्रचार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

उनका कहना था कि जब वह प्रचार प्रसार के लिए निकलते हैं, तब उनको ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा नेता साजिशन उनके साथ किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. केशव पंडित ने कहा कि जान का खतरा होने की वजह से वह एलआईयू ऑफिस आए हैं और दूसरे गनर की मांग की है.

बता दें कि अलीगढ़ जिले में चुनाव के पहले चरण में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी. फिलहाल अलीगढ़, इगलास, कोल, छर्रा और अतरौली सभी सात सीटों पर बीजेपी के ही विधायक हैं.

डीएम सेल्वा कुमारी जे के अनुसार जिले में कोल, शहर, बरौली, इगलास, खैर, अतरौली व छर्रा विधानसभा के लिए मतदान होगा. जिले में इस बार कुल 27.64 लाख मतदाता मतदान करेंगे. इनमें 1472833 पुरुष, 1291930 महिला व 171 अन्य मतदाता शामिल हैं. कुल 1629 मतदान केंद्र व 3117 मतदेय स्‍थल हैं.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!