Uttar Pradesh

UP Election : यूपी चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग कल, 28 विधानसभा सीटें संवेदनशील, सुरक्षा रहेगी चाक चौबंद

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के अंतिम और सातवें चरण का मतदान सोमवार (7 मार्च) को होना है. इसको लेकर यूपी के एडीजी कानून और व्‍यवस्‍था प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) ने कहा है कि सभी तैयारियों पूरी कर ली गयी हैं. सातवें चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग होनी है. मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा.

इसके साथ प्रशांत कुमार ने बताया कि सातवें चरण की 54 विधानसभाओं में से 28 संवेदनशील हैं. जिसमें पिंडरा, रोहनिया, सेवापुरी, शाहगंज, मल्हनी, मड़ियाहूं, केराकत, मछली शहर, बदलापुर, मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर सदर, जफराबाद, मोहम्मदाबाद, जमनिया ,सैदपुर, जहूराबाद, सैयदराजा, चकिया, आजमगढ़, फूलपुर पवई, दीदारगंज, मऊ सदर, ज्ञानपुर, अजगरा ,शिवपुर, वाराणसी उत्तरी, वाराणसी दक्षिणी और वाराणसी कैंट विधानसभा शामिल हैं. इसके अलावा 701 मजरे और मोहल्ले वल्नरेबल हैं. जबकि 3359 मतदेय स्थल क्रिटिकल माने गए हैं.

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि 54 विधानसभा क्षेत्रों में 613 प्रत्याशी हैं, इनमें से 75 महिला प्रत्याशी हैं. 7 मार्च को 54 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. मतदान क्षेत्रों में सुरक्षा की पूरी व्यवस्था है. कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मतदान केंदों पर थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर, पीपीई किट और मास्क की व्यवस्था की गई है.

सातवें चरण में बने हैं 78 पिंक बूथ

सातवें चरण में महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. इस चरण में 78 पिंक बूथ (महिला बूथ) बनाए गए हैं. इन बूथों पर 12 महिला इंस्पेक्टर/ सब इंस्पेक्टर और 216 महिला कांस्टेबल/ हेड कांस्टेबल की तैनाती की गयी है.

इन जगह भी रहेगा सख्‍त पैरा

वहीं, सातवें चरण में मतदान केंद्रों, स्ट्रांग रूम और ईवीएम की सुरक्षा में 845 कंपनी पैरामिलिट्री तैनात की गयी है. इसके अलावा यूपी पुलिस के 6662 इंस्पेक्टर/ सब इंस्पेक्टर, 53424 कांस्टेबल /हेडकांस्टेबल सातवें चरण में तैनात रहेंगे. वहीं, 18 कंपनी पीएसी, 42747 होमगार्ड और 1550 पीआरडी जवान को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है.

आज शाम 5 बजे से मतदान तक इस चीज पर रहेगी रोक

इसके अलावा पुलिसकर्मियों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराने का निर्देश दिया गया है. वहीं, पुलिसकर्मियों की इमरजेंसी मेडिकल सर्विस के लिए एयर एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर वाराणसी में तैनात है. जबकि आज शाम 5 बजे से मतदान खत्‍म होने तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी. असके अलावा अनधिकृत लोगों के लिए सातवें चरण के मतदान वाले 9 जिलों की सीमाएं सील रहेंगी.

बता दें कि इस चरण में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बसपा चीफ मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिष्‍ठा दांव पर है. यही नहीं, सातवें चरण में अनुप्रिया पटेल, संजय निषाद और ओमप्रकाश राजभर के दलों की भी कड़ी परीक्षा होगी.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!