Uttar Pradesh

UP Election : यूपी चुनाव के छठे चरण का मतदान संपन्‍न, अंबेडकरनगर में बंपर वोटिंग, जानें अब तक के आंकड़े

लखनऊ/गोरखपुर. यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के छठे चरण (Sixth Phase Polling) का मतदान संपन्‍न हो गया है. हालांकि यूपी चुनाव आयोग ने पोलिंग खत्‍म (शाम छह बजे) होने तक के आधिकारिक आंकड़े अभी जारी नहीं किए हैं. वहीं, शाम पांच बजे तक 53.31 फीसदी वोट पड़े हैं.

इस दौरान अंबेडकरनगर में सबसे अधिक 58.50 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि बलरामपुर में वोटिंग काफी धीमी रही और सिर्फ 48.53 फीसदी वोट पड़े हैं, जो कि छठे चरण वाले जिलों में सबसे कम हैं.

इसके साथ सात चरणों में प्रस्तावित यूपी विधानसभा चुनाव में अब तक छह चरणों में 403 में से 349 सीटों पर मतदान हो चुका है. वहीं, आखिरी चरण का मतदान सात मार्च को होगा. इसके बाद 10 मार्च को मतगणना होगी.

यूपी चुनाव के छठवें चरण में जिन 10 जिलों में मतदान हुआ है उनमें अंबेडकर नगर की पांच, बलरामपुर की चार, सिद्धार्थनगर की चार, बस्ती की पांच, संतकबीर नगर की तीन, महाराजगंज की पांच, गोरखपुर की नौ, कुशीनगर की सात, देवरिया और बलिया की सात-सात विधानसभा सीटें शामिल हैं.

बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में इस चरण की 57 सीटों में से 46 सीटें भाजपा और दो सीटें उसके सहयोगी दलों अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने जीती थीं. हालांकि सुभासपा इस बार समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है.

सीएम योगी समेत कई दिग्‍गजों की किस्‍मत ईवीएमें में बंद

छठवें चरण में गोरखपुर सदर सीट से चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा कई दिग्‍गजों की किस्‍मत ईवीएम में बंद हो गयी है. इनमें स्वामी प्रसाद मौर्य (फाजिलनगर), लालजी वर्मा (कटेहरी सीट), रामचल राजभर (अकबरपुर सीट), योगी कैबिनेट के मंत्री जय प्रताप सिंह (बांसी सीट ), यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी (इटवा सीट), प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू (तमकुहीराज सीट), योगी कैबिनेट के मंत्री सूर्य प्रताप शाही (पथरदेवा सीट), यूपी के राज्य मंत्री श्रीराम चौहान (खजनी) और राज्‍य मंत्री जयप्रकाश निषाद (रुद्रपुर) समेत कई दिग्‍गज शामिल हैं.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!