UP Election: अनुप्रिया पटेल ने जारी की प्रत्याशियों की 11वीं लिस्ट, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए भाजपा की सहयोगी अपना दल प्रमुख और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) दो और प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. पार्टी की इस लिस्ट में मिर्जापुर के अलावा सिद्धार्थनगर के एक प्रत्याशी का नाम है.
अपना दल (एस) की 11वीं लिस्ट में दो और प्रत्याशियों का नाम है. पार्टी ने मिर्जापुर की छानबे सीट से मौजूदा विधायक राहुल प्रकाश कोल पर दांव खेला है, जो कि अपना दल (एस) की युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. इसके अलावा सिद्धार्थनगर की शोहरतगढ़ सीट से विनय वर्मा को कैंडिडेट बनाया है.
वह पार्टी के व्यापार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. सूत्रों के मुताबिक, भाजपा ने अपने सहयोगी अपना दल को इस बार 18 सीटें दी हैं. वहीं, 2017 के विधानसभा चुनाव में अपना दल ने बीजेपी के साथ गठबंधन करके 11 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इसमें उसे 9 सीटों पर जीत मिली थी.
स्वार में मुस्लिम पर दांव
अपना दल (एस) ने रामपुर की स्वार सीट से हैदर अली खान पर दांव खेला है, जो कि 2014 के बाद यूपी में किसी चुनाव में भाजपा या फिर उसके सहयोगी दल के पहले मुस्लिम कैंडिडेट हैं. दरअसल 2012 में परिसीमन के बाद स्वार सीट बनी थी. इससे पहले इस सीट का नाम स्वार टांडा हुआ करता था.
2012 और 2017 के चुनाव में भाजपा की लक्ष्मी सैनी ने यहां से चुनाव लड़ा था. वो जीत तो नहीं पायीं लेकिन दोनों ही चुनावों में वह दूसरे नंबर पर रही थीं. 2012 में 41 हजार और 2017 में 53 हजार वोट लक्ष्मी सैनी को मिले थे. यानी लगभग 50 हजार भाजपा का कोर वोट स्वार सीट पर रहा है.
भाजपा ने अब्दुल्ला आजम को शिकस्त देने के लिए अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव किया है. स्वार सीट पर लगभग 1 लाख 80 हजार मुसलमान हैं. जबकि एक लाख 20 हजार के करीब हजार के करीब हिंदू वोटर हैं. भाजपा को उम्मीद है कि मुस्लिम कैंडिडेट के चुनाव लड़ने से हिंदू वोट के साथ कुछ मुस्लिम वोट भी उसके साथ जुड़ जाएगा. इसीलिए अपना दल ने इलाके में पहचान रखने वाले कैंडिडेट हैदर अली खान को उतारा है.
जानें यूपी में कब-कब है वोटिंग
यूपी में इस बार सात चरणों में मतदान होना है और आज यानी 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है. इस दौरान पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान हुआ है. इसके बाद 14 फरवरी को दूसरे चरण में राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा.
वहीं, 20 फरवरी को तीसरे चरण में 59, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों, 3 मार्च को छठे चरण में 57 और 7 मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा. वहीं, विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.