UP Chunav: कांग्रेस के प्रत्याशियों को नहीं पता है राज्यपाल का नाम, पूछने पर हकलाने लगे
हरदोई. हरदोई में कांग्रेस के प्रत्याशी राज्यपाल और अपने जिले के डीएम और एसपी के नाम तक नहीं जानते हैं. इस बात का खुलासा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुआ. दरअसल, मंगलवार को हरदोई (Hardoi) में कांग्रेस के प्रत्याशियों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) थी. इस दौरान कांग्रेस के कुछ प्रत्याशी बेसिक जानकारी नहीं दे सके.
कांग्रेस प्रत्याशियों (Congress Nominees) ने यहां पर बड़े दावे किए कि वे लोग बदलाव लाएंगे, लेकिन जब उनसे एमएलए-एमएलसी का फुल फार्म पूछा गया तो वे लोग नहीं बता सके. यहां तक कि वह जनपद के डीएम- एसपी तक का नाम भी नहीं बता सके.
हरदोई जनपद में चौथे चरण में विधानसभा का चुनाव होना है और उसको लेकर सभी दलों के प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं. विभिन्न प्रकार के वादे हैं, इरादे हैं लेकिन कांग्रेस के कई प्रत्याशी ऐसे हैं जिन्हें बेसिक जानकारी तक नहीं है. जैसे डीएम- एसपी का नाम नहीं पता है. एमएलए- एमएलसी का फुल फार्म उन्हें नहीं पता है.
और जब उनसे सवाल किए गए तो वह सब हड़बड़ा गए. कांग्रेस के प्रत्याशियों का बेसिक ज्ञान कितना है, इस बात का पता आज यहां कांग्रेस की पत्रकार वार्ता में ही चल गया.
नहीं जानते जनपद के एसपी- डीएम का नाम
एक प्रत्याशी तो न ही राज्यपाल का नाम बता सके और न ही जनपद के एसपी- डीएम का नाम. ऐसे में जब ये जीतकर कुर्सी पर विराजमान होंगे तो जनता इनके पास किस मुंह से फरियाद लेकर आएगी. और अगर आ भी जाए तो ये उनका निराकरण किस तरह से करवाएंगे. फिलहाल देश के भविष्य यानी कि बच्चों के लिए कहा जाता है कि पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया. मगर यहां उल्टा है.