Uttar Pradesh

UP Chunav 2022: सीतापुर में बीजेपी सांसद बोले- अकेले में बताऊंगा कितने रुपये में बेचा विधानसभा का टिकट

सीतापुर. उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur News) में बीजेपी सांसद राजेश वर्मा (Rajesh Verma) ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बागी निर्दलीय प्रत्याशी साकेत मिश्रा के आरोपों का जवाब दिया.

सांसद राजेश वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि ‘आप हमारे ऊपर आरोप लगा रहे हैं कि हमने कितने करोड़ रुपये लेकर टिकट बंटवारे का काम किया. आप बुद्धिजीवी लोग हैं कभी अकेले में बताऊंगा कि मैंने कितने करोड़ रुपया लिया, अभी गिन भी नहीं पा रहा हूं.

राजेश वर्मा ने साथ ही कहा, ‘मैं आपके बीच में बताना चाहता हूं कि राकेश गुरु के टिकट को केंद्रीय नेतृत्व ने फाइनल किया है. यह आज आपके बीच में बता रहा हूं और बताना चाहता हूं कि संभावित रूप से 16 तारीख को प्रधानमंत्री मोदी जी का कार्यक्रम लगने वाला है. आप सबके आशीर्वाद से मैंने संगठन में सीतापुर का नाम इतना कर दिया है कि जब भी प्रधानमंत्री जी का कोई कार्यक्रम लगता है, सीतापुर को छोड़ नहीं पाते हैं.

वर्मा ने कहा, ‘केंद्रीय नेतृत्व अगर कोई निर्णय ले ले और आदमी को समझ में ना आए तो भगवान उसकी रक्षा करें. पार्टी घर-घर बताने नहीं जाएगी. पार्टी के पास से एक कार्यकर्ता जाता है 40 तैयार होते हैं.’

वहीं विपक्षी बहुजन समाज पार्टी को लेकर बीजेपी सांसद ने कहा, ‘बीएसपी का 40 से 50 प्रतिशत वोट बीजेपी में आ रहा है. इसको कोई रोक नहीं पाएगा. बहुजन समाज पार्टी समाप्त हो गई है. उसके कार्यकर्ता को दिख रहा है कि बीजेपी ही हमारी रक्षा कर सकती है.’इस साथ ही वर्मा ने कहा, ‘लोग कहते हैं कि हम निर्दलीय पर्चा भर कर यहां से वहां उखाड़ देंगे.

एक बिसवां में पर्चा भरा हुआ है. मैं इस मंच से बताना चाहता हूं कि किसी पर कीचड़ उछालने से पहले अपने दामन को झांकना चाहिए.’ आपको बता दें कि वर्मा यहां बीजेपी के बागी साकेत मिश्रा की ओर इशारा कर रहे थे, जो सीतापुर सदर सीट से चुनाव मैदान में हैं और बीजेपी को टक्कर देते नजर आ रहे हैं.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!