UP Chunav: अमनमणि को BSP से टिकट, मधुमिता शुक्ला की बहन व सारा सिंह की मां ने खोला मोर्चा
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. दागियों को टिकट देने का फैसला कई पार्टियों पर भारी भी पड़ सकता है. पत्नी की हत्या के आरोपी अमनमणि त्रिपाठी (Amanmani Tripathi) को अपना उम्मीदवार बनाना बहुजन समाज पार्टी (BSP) के लिए खतरा पैदा कर सकता है.
अमनमणि त्रिपाठी को महराजगंज के नौतनवा सीट से टिकट मिलने के बाद उनकी सास सीमा सिंह ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
इस बीच लखनऊ में कवयित्री मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला और सारा सिंह की मां सीमा सिंह बीएसपी कार्यालय के बाहर अमनमणि त्रिपाठी को टिकट दिए जाने के खिलाफ धरने पर बैठ गई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला को हिरासत में गौतमपल्ली थाने लेकर गई है.
इससे पहले सारा सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ मायावती कानून की बात करती हैं तो दूसरी तरफ कानून हाथ में लेने वाले को बसपा का उम्मीदवार बनाती हैं. इस तरह कैसे प्रदेश में मां-बहनों की रक्षा हो सकेगा. उधर, कवियत्री मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला ने भी अमन को टिकट देने पर नाराजगी जाहिर की है.
निधि ने कहा कि जब मायावती मुख्यमंत्री थीं, तब वे मधुमिता हत्याकांड में न्याय दिलवा रही थीं. लेकिन आज उसी आरोपी को अपनी पार्टी का टिकट दे रही हैं. ये कैसा न्याय है.यह सीट हमेशा से ही एक अलग ही पहचान रखती है.
इस विधानसभा में कभी कमल नहीं खिल सका है. पिछली बार भाजपा की प्रचंड लहर में भी यहां से निर्दलीय खड़े हुए बाहुबली नेता और पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के पुत्र अमन मणि त्रिपाठी ने जीत दर्ज की. अमन मणि त्रिपाठी पर अपनी पत्नी सारा की हत्या का भी आरोप है और वह जेल में बंद है.