Uttar Pradesh

UP Chunav: जब भगवा ड्रेस पहन पैदल वोट डालने पहुंचे ‘योगी’, VIDEO देखकर ही समझ पाएंगे क्या था ‘झोल’

नोएडा: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Chunav 1st Phase Voting) में पहले चरण के लिए आज वोटिंग जारी है. पश्चिम उत्तर प्रदेश (UP Chunav) के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर जारी वोटिंग के बीच नोएडा में लोग उस वक्त अचंभित हो गए, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह दिखने वाला एक शख्स वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंच गया.

पहली नजर में तो लोगों को लगा कि सीएम योगी आदित्यनाथ पैदल ही वोट डालने अपने समर्थकों के संग पोलिंग बूथ पर आए हैं, मगर जब गौर से देखा तो मामला कुछ और ही निकला.

दरअसल, नोएडा के सेक्टर 11 में एक बूथ पर योगी की तरह वेशभूषा बनाए भगवाधारी व्यक्ति को देखकर लोग हैरान रह गए. पहले तो मतदातन केन्द्र पर पहुंचे इस भगवाधारी शख्स को लोगों ने सीएम योगी समझा, मगर जैसे ही इस शख्स ने अपने चेहरे पर से मास्क हटाया तो वहां मौजूद लोग गच्चा खा गए. बाद में उन्हें एहसास हुआ कि यह सीएम योगी नहीं, बल्कि एक आम वोटर राजू कोहली है.

समाचार एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो जारी किया है. राजू कोहली बिल्कुल योगी की स्टाइल और वेशभूषा में नोएडा के सेक्टर 11 स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे थे. एक पल के लिए वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए.

हर किसी को लगा कि शायद योगी पहुंचे हैं, मगर बाद में पता चला कि यह सीएम योगी नहीं, बल्कि राजू कोहली हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान राजू कोहली के आसपास उनके समर्थकों की भीड़ थी.

बता दें कि पहले चरण के तहत ही नोएडा में भी वोटिंग हो रही है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में दोपहर तीन बजे तक 48.24 फीसदी मतदान हो चुका है. इस वक्‍त बूथों पर लंबी कतारें लगी हुई हैं. माना जा रहा है कि इस बार पिछले चुनाव की तुलना में अधिक मतदान प्रतिशत दर्ज किया जाएगा.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!