Uttar Pradesh

UP शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने जुमे की नमाज को लेकर जारी किया आदेश, जानें क्या कहा

Lucknow : उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान उत्तेजक भाषण और बयान से परहेज करने के आदेश दिए हैं और अपील की है कि नमाज के बाद कोई भीड़ एकत्र न हो और न ही किसी जलसे का आयोजन किया जाए। शिया वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी के हवाले से जारी आदेश में कहा गया है कि बोर्ड में पंजीकृत सभी अवकाफ के सभी मुतवल्लियों, प्रबंध कमेटियों और प्रशासकों को निर्देशित किया जाता है कि मस्जिदों में होने वाले पंचगाना नमाज और खास तौर पर जुमे की नमाज में किसी भी तरह का खुतबा या तकरीर या कोई ऐसा बयान नहीं दिया जाएगा जिससे आपसी सौहाद्र और शांति व्यवस्था बिगड़ने की संभावना हो। मस्जिदों में नमाज के अलावा किसी भी तरह के जलसे के लिए कोई भीड़ इकट्ठा नहीं की जाएगी। यह व्यवस्था अगले आदेश तक लागू रहेगी।

गौरतलब है कि भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद तीन जून को कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़क उठी थी जबकि दस जून को प्रयागराज समेत कई अन्य शहरों में भी हिंसा और पथराव की घटनाएं हुईं थी। पुलिस द्वारा उपद्रवियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!