UP : बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी का महिला से अभद्रता का वीडियो वायरल, FIR दर्ज, पार्टी ने पल्ला झाड़ा
नोएडा: यूपी के नोएडा के एक बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी का एक महिला से कथित अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद पुलिस ने महिला के साथ अभद्रता करने के आरोप में BIP के एक नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. उत्तर प्रदेश में गौतबुद्धनगर जिले में हुई इस घटना को लेकर विपक्षी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है.सत्तारूढ़ दल की स्थानीय इकाई ने उसे अपना सदस्य होने से इनकार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी नेता श्रीकांत त्यागी फरार है. घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकिता शर्मा ने बताया, ”सेक्टर-98 -बी के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में रहने वाले श्रीकांत त्यागी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (किसी भी महिला पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया है.”
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो हुआ है जिसमें कथित रूप से दिख रहा है कि वह एक महिला के साथ बहस कर रहा है और कुछ ही देर में वह महिला के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर देता है.
त्यागी ने सोशल मीडिया पर खुद को बीजेपी के किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य और सत्तारूढ़ दल की युवा किसान समिति का राष्ट्रीय समन्वयक बताया है. इस घटना के बाद विपक्षी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने भाजपा को आड़े हाथों लिया है.
⚠️ Warning : Abusive Language
Watch #BJP leader #ShrikantTyagi threatening a resident of Grand Omaxe sector 93B #Noida, #UttarPradesh. pic.twitter.com/46zkkhu2O1
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) August 5, 2022
सपा ने ट्विटर पर लिखा, ”उत्तर प्रदेश में सत्ता संरक्षित भाजपाई गुंडे प्रतिदिन बहन बेटियों का कर रहे अपमान! नोएडा के ओमेक्स सिटी में भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी ने महिला को दी भद्दी-भद्दी गालियां, की अपमानजनक टिप्पणी. शर्मनाक! आरोपी भाजपा नेता को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोरतम कार्रवाई करे पुलिस.”
थाना फेस-2 नोएडा क्षेत्रांतर्गत श्रीकांत त्यागी नाम के व्यक्ति द्वारा उसी सोसायटी की महिला के साथ किए गए अभद्र व्यवहार की घटना का त्वरित संज्ञान लेते हुए FIR पंजीकृत की गई है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा द्वारा दी गई बाइट। pic.twitter.com/nzKLwMOPvI
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) August 5, 2022
विधानसभा चुनाव में नोएडा से कांग्रेस की उम्मीदवार रहीं पंखुरी पाठक ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि शहर में आम लोगों के खिलाफ भाजपा नेताओं का ऐसा व्यवहार सामने आया है. आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेता भूपेंद्र जादौन ने भी घटना को लेकर त्यागी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
इस बीच, भाजपा की नोएडा इकाई के प्रमुख मनोज गुप्ता ने कहा कि त्यागी पार्टी से जुड़ा नहीं है. गुप्ता ने कहा, “वह करीब चार-पांच साल पहले स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ पार्टी में आया था, जो अब भाजपा छोड़ चुके हैं. त्यागी उनका शिष्य था और भाजपा का सदस्य नहीं था.”