UP : अचानक जिला अस्पताल पहुंचे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मरीजों की सुनी परेशानी, डॉक्टरों को फटकार
चित्रकूट, कर्वी से देवांगना रोड पर स्थित जिला अस्पताल में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक अचानक निरीक्षण करने पहुंच गए। उनके अचानक अस्पताल पहुंचने से हलचल मच गई। उन्होंने अस्पताल में लापरवाही करने वाले डॉक्टरों को फटकार लगाई। सफाई व मरीजों के इलाज के समुचित इंतजाम के निर्देश दिए। साथ ही बेहतरी लाने की हिदायत दी।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने निरीक्षण के दौरान मरीजों से समस्याएं जानीं। वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत की।अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में खामियां मिलने पर लापरवाही करने वाले डॉक्टरों को फटकारा। अस्पताल में कई जगह तार बाहर निकले देख वायरिंग दुरुस्त कराने के दिए निर्देश दिए। अस्पताल परिसर में खड़ी एंबुलेंस को भी देखा।मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने को कहा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में किसी तरह की खामियों पर जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिम्मेदार डॉक्टर मरीजों के इलाज में किसी तरह की हीलाहवाली न करें। प्रतिदिन सफाई इंतजाम दुरुस्त रखें।