Budget 2022: बजट दौरान वित्त मंत्री ने किए ये 10 बड़े ऐलान, जानिए किस सेक्टर को मिला क्या
नई दिल्ली. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharama) ने संसद में बजट (AAM Budget 2022) पेश किया है. इस बजट से खासतौर पर महिलाओं, किसानों, दलितों और युवाओं पर फोकस किया गया है.. साथ ही निर्मला सीतारमण ने कहा कि, सभी का कल्याण ही हमारा लक्ष्य है. जानिए बजट में अब तक की गईं बड़ी घोषणाएंं .
Also Read : सीएम योगी का सपा पर कड़ा प्रहार, बोले- नौकरी निकलने पर लूट को निकलते थे चाचा-भतीजा
1. 60 लाख नौकरियां दी जायेंगी.
2. अगले 3 साल में 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी.
3. 3 वर्षों के दौरान 100 PM गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किए जायेंगे.
4. 1.5 लाख डाकघर कोर बैंकिंग के दायरे में आएंगे. पोस्ट ऑफिस में भी अब ऑनलाइन ट्रांसफर संभव होगा.5. साल 2022-23 में 80 लाख नए घरों का निर्माण किया जायेगा.
6. देश में एक डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाई जाएंगी.
7. 25 हजार किलोमीटर के नेशनल हाईवे का 20,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण किया जायेगा.8. देश में 5 बड़ी नदियों को जोड़ने के लिए जल संसाधन विकास मंत्रालय की भी मदद से कार्य किया जाएगा.
9. 75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग की शुरुआत की जाएगी.
10. 2022-23 में ई-पासपोर्ट होगा लागू.
11. शहरों के विकास के लिये सेंटर ऑफ एक्सिलेंस स्थापित होगा12. वन नेशन, वन रजिस्ट्रेशन योजना होगी शुरू. इससे बिजनेस करने में आसानी होगी.
13. इलेक्ट्रिक व्हिकल इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिये प्राइवेट सेक्टर को प्रोत्साहित किया जायेगा.