Uttar Pradesh

BJP Sankalp Patra: भाजपा के घोषणापत्र में किसानों के लिए ₹37000 करोड़ की योजना का वादा, यहां पढ़ें पूरा लेखाजोखा

लखनऊ. उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए गुरुवार को पहले चरण के तहत वोटिंग होगी. इससे पहले ही प्रदेश में सत्‍तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोक कल्‍याण संकल्‍प पत्र के नाम से अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया. बीजेपी के घोषणापत्र में युवाओं और महिलाओं के साथ ही किसानों पर फोकस किया गया है.

BJP ने किसानों के लिए अपने घोषणापत्र में 37,000 करोड़ रुपये की लागत से योजनाएं शुरू करने का वादा किया है. बता दें कि इनमें अनुदान, मुफ्त बिजली, रियायती दर पर लोन आदि के मद में होने वाला खर्च शामिल नहीं है. दिलचस्‍प है कि विपक्षी दल इस बार के चुनाव में किसानों के मुद्दे को लेकर भाजपा पर हमलावर है.

भाजपा ने इस बार के चुनावी घोषणापत्र में किसानों के हित में कई तरह की योजनाएं शुरू करने का वादा किया है. भाजपा सरकार में वापस आने पर अगले 5 वर्षों में प्रदेश के सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्‍ध कराने का वादा किया है. गेहूं और धान की न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (MSP) पर खरीद की व्‍यवस्‍था को और मजबूत बनाने की बात भी कही गई है.

साथ ही गन्‍ना किसान को 14 दिन के अंदर भुगतान सुनिश्चित कराने का वादा किया गया है. भाजपा ने अपने ‘संकल्‍प पत्र’ में प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसानों को सोलर पंप मुहैया कराने और किसानों की आय को बढ़ाने के लिए सौर ऊर्जा से उत्‍पन्‍न अतिरिक्‍त बिजली को बेचने की उचित व्‍यवस्‍था करने का वादा किया गया है.

30 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली 2 योजनाएं

बीजेपी ने सत्‍ता में वापसी करने पर 25,000 करोड़ रुपये की लागत से सरदार वल्‍लभ भाई पटेल एग्री-इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर मिशन योजना शुरू करने का वादा किया है. इसके तहत प्रदेश भर में छंटाई एवं ग्रेडिंग यूनिट, कोल्‍ड चेन चैम्‍बर्स, गोदाम, प्रोसेसिंग सेंटर आदि का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा 5000 करोड़ रुपये की लागत से मुख्‍यमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू करने की बात भी कही गई है.

इसके तहत छोटे और सीमांत किसानों को बोरवेल, ट्यूबवेल आदि के लिए अनुदान देने की प्‍लानिंग है.

7000 करोड़ की लागत से 3 अन्‍य प्‍लान का वादा

भाजपा ने 7000 करोड़ रुपये की लागत से किसानों के लिए 3 अन्‍य योजनाएं लाने का वादा किया है. बीजेपी की ओर से जारी संकल्‍प पत्र में गन्‍ना मिलों के आधुनिकीकरण के लिए 5 हजार करोड़ रुपये की लागत से गन्‍ना मिल नवीनीकरण मिशन चलाने की बात कही है. साथ ही 1000 करोड़ रुपये की लागत से नंद बाबा दुग्‍ध मिशन लाने का प्रोमिश किया गया है.

इसके तहत गांवों में दुग्‍ध सहकारी समिति गठित करने की बात कही गई है जो किसानों से दूध खरीदेंगे. इसके अलावा भाजपा के संकल्‍प पत्र में 1000 करोड़ रुपये की लागत से भामाशाह भाव स्थिरता कोष बनाने का भी वादा किया गया है, ताकिआलू, टमाटर, ज्‍याज जैसी फसलों का न्‍यूनतम मूल्‍य सुनिश्चित किया जा सके.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!