UP : 9वीं के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने बीएचयू केवी पर लगाए गंभीर आरोप
वाराणसी में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले 15 वर्षीय छात्र मयंक यादव ने फांसी लगाकर जान दे दी है। मयंक बीएचयू के केंद्रीय विद्यालय (केवी) में पढ़ता था। छात्र के परिजनों ने केवी की वाइस प्रिंसिपल और टीचरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्र के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। हालांकि इसमें किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है।
बीएचयू के पास स्थित सीरगोवर्धनपुर के रहने वाले सन्तोष यादव बीएचयू कृषि संस्थान में नौकरी करते हैं। उनकी बड़ी बेटी तनीषा 10 वीं कक्षा में और बेटा मयंक 9 वीं कक्षा में बीएचयू केवी में पढ़ाई करता था। रोज की तरह रविवार की रात मयंक पिता को भोजन देने के बाद पैर दबाया। इसके बाद बहन से बोला कि तुम सो जाना अभी हम जागेंगे। सब लोग खाना खाने के बाद सो गए। इसी दौरान रात 11 से 1 बजे के बीच मयंक सीढ़ी के बगल में छत पर चढ़कर दीवार पर लगे लोहे के राड में नारियल की रस्सी के सहारे फंदा बनाकर झूल गया।
रात 1.30 बजे मां मुन्नी की नींद खुलने पर मामले की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे बीएचयू चौकी प्रभारी धीरेंद्र कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। चौकी प्रभारी बीएचयू ने बताया कि मृतक छात्र अग्रेंजी में तीन लाइन का सुसाइड नोट लिखा था। इसमें मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहरा है।
छात्र की मौत के बाद पिता सन्तोष यादव, मां मुन्नी और बड़ी बहन तनीषा यादव का आरोप है कि दस दिन पहले छात्र गलती से क्लास में मोबाइल फोन लेकर चला गया था। मोबाइल ले जाने के कारण टीचर और वाइस प्रिंसिपल ने काफी अपमानित किया था।
एक सप्ताह के लिए कक्षा से सस्पेंड कर दिया गया था। इसके बाद वाइस प्रिंसिपल ने मयंक के माता पिता को फोनकर पिछले सोमवार को विद्यालय बुलाया था। आरोप है कि इस दौरान माफी मांगने पर बाद वाइस प्रिंसिपल ने अपमानित किया। इससे मयंक क्षुब्ध था।