सिंगाही नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दी जा रही अपात्रो को पात्र बनाकर आवास
सिंगाही खीरी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत सिंगाही में आवास को लेकर चल रहा उठा पटक
योगी राज में चल रहा चरम सीमा पर प्रधान मंत्री आवास योजना में बड़ा खेल अपने ही चहेतो को दे दिया आवास जो गरीब असहाय तत्व के लोग जो चार वर्ष पूर्व में ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत आवास हेतु आवेदन किया था किंतु अपात्र लोगो को छोड़कर इनके ही खास लोगो ने पात्र ब्यक्तियों को अधिकारियो से साठ गांठ बनाकर खेल लिया बड़ा खेल सूत्रों की माने तो जो लोग चढ़ावे चढ़ाएंगे उनको प्रथम प्राथमिकता दी जाती है।लेकिन सोचने की बात तो यह है कि जब उनके ही लोग इस कदर हावी है तो बेचारा असहाय बेसहारा मजदूर प्रकृति के लोगो को आखिर आवास से क्यों वंचित किया जाता है।
जो आवास से वंचित होने वाले है उनको प्रेम पूर्वक आवास दिया जाता है। आखिर किसके सह पर प्रधान मंत्री आवास योजना का बन्दर बाट किया जा रहा है।
जो की प्रार्थीयो ने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी महोदया से की है।अब देखना यह है कि इन गरीबों की कोई सुनता है या फिर त्रिपाल के साहारे काटते है अपनी जिंदगी । प्रार्थी मिना पत्नी छोटे,शारदा पुत्र प्यारेलाल,शिवचरन पुत्र मनोहर,मीना पत्नी कैलाश, तोलाराम पुत्र शुकई, शुकई पुत्र जंगली जो सिंगाही भेरौड़ा के वार्ड नंबर 4 के निवासी है।