सपा राष्ट्र्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सभा को लेकर चंदे पर चल रही रार, वायरल हुआ आडियो
बरेली,। भले ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव यहां सभा न कर गए हो लेकिन, प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर रार थम नहीं रही है। चंदा प्रकरण को लेकर हर दिन रार बढ़ती जा रही है। बुधवार को मामले में एक आडियो वायरल हुआ। एक मिनट 33 सेकेंड के वायरल आडियो में पार्टी के जिले स्तर के बड़े पदाधिकारी एक प्रत्याशी से अखिलेश यादव के कार्यक्रम को लेकर चर्चा कर रहे हैं। वह प्रत्याशी से कहते हैं कि जनसभा को लेकर प्रत्येक प्रत्याशी से चार लाख रुपये खर्च की अपेक्षा की गई है।
इस पर प्रत्याशी कहते हैं कि क्या पार्टी से कोई फंड नहीं। पदाधिकारी कहते हैं नहीं, सारी व्यवस्था हम लोगों को मिलकर ही करनी है। फोन कट जाता है। मामले में जब प्रत्याशी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आपसी सहयोग से ही कार्यक्रम होते हैं। बात हुई थी लेकिन, राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनसभा नहीं हुई। ऐसे में चंदा हुआ ही नहीं, रुपये नहीं दिये गए। इधर, पदाधिकारी ने भी साफ किया कि कार्यक्रम को लेकर प्रत्याशियों से बात की गई थी लेकिन, जनसभा कैंसिल होने के चलते कोई चंदा ही नहीं हुआ। साजिश के तहत उन्होंने दुष्प्रचार की बात कही।