Uttar Pradesh

UP : शाइन सिटी के निदेशक राशिद नसीम की संपत्ति होगी कुर्क, 60 हजार करोड़ से अधिक की ठगी का मामला

लखनऊ। 60 हजार करोड़ से अधिक की ठगी के आरोपित शाइन सिटी के निदेशक राशिद नसीम की संपत्ति कुर्क की जाएगी। ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। राशिद नसीम कई सालों से फरार है। बता दें क‍ि 2019 में राश‍िद को नेपाल में ग‍िरफ्तार क‍िया गया था, लेक‍िन जमानत म‍िलने के बाद वह दुबई भाग गया और तब से फरार है।

ईओडब्ल्यू के अधिकारियों के मुताबिक राशिद और उसका भाई आसिफ नसीम दोनों शाइन सिटी समेत करीब 36 कंपनियों के निदेशक हैं। दोनों मिलकर प्लाट, मकान, हीरा, सोना और रुपये दोगुना करने का लालच देकर लोगों को ठगते थे।

दोनों प्रयागराज के करैली जीटीबी कालोनी के रहने वाले हैं। इन्होंने लखनऊ समेत देश के विभिन्न शहरों में आफिस खोल रखे थे। कंपनी के खिलाफ दर्ज मुकदमों के मामलों में आसिफ नसीम समेत 58 लोग अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं। राशिद लंबे समय से फरार चल रहा है।

राशिद पर दर्ज मुकदमों का ब्योरा

लखनऊ : 400 से अधिक मुकदमे
ईओडब्ल्यू : 366 मुकदमों की कर रही जांच
देश के विभिन्न जनपदों में दर्ज मुकदमे : पांच हजार करीब
ठगी के शिकार लोग : 10 लाख से अधिक

इन पर दर्ज हैं मुकदमे : दोनों ठग भाई समेत कंपनी के 50 से अधिकारी और कर्मचारी

2019 में महाठग नेपाल से हुआ था गिरफ्तार, अब दुबई से चला रहा नेटवर्क : राशिद नसीम को वर्ष 2019 में नेपाल के काठमांडू से गिरफ्तार किया गया था। बाद में नेपाल से उसे जमानत मिल गई थी। इसके बाद वह दुबई भाग गया था।

अब वह दुबई से नेटवर्क चला रहा है और जार्जिया की नागरिकता लेने की तैयारी में है। वहीं, एसटीएफ ने बीते 30 जून को शाइन सिटी के नेशनल हेड बृज मोहन सि‍ंह को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!