रेलवे में नौकरी लगवाने का दावा कर हड़पे साढ़े सोलह लाख, केस दर्ज
लखनऊ : लखनऊ में डीआरएफ ऑफिस में तैनात होने का दावा करने वाले ठग ने एक व्यक्ति से नौकरी लगवाने का झांसा देकर साढ़े सोलह लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने आलमबाग कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। मानकनगर निवासी मुकेश तिवारी की पत्नी सपना तिवारी नौकरी की तलाश कर रही थी। इस सिलसिले में उनकी बात अशोक कुमार से हुई थी। जो पूर्व परिचित है।
मुकेश के अनुसार अशोक ने भाई पवन कुमार अवस्थी के जरिए रेलवे में क्लर्क के पद पर नौकरी लगवाने का भरोसा दिया था। अशोक का दावा था कि पवन डीआरएफ ऑफिस में तैनात है। अधिकारियों में अच्छी पैठ होने के कारण वह पहले भी कई लोगों को नौकरी दिला चुका है। पूर्व परिचित पर विश्वास कर सपना उनके झांसे में फंस गई थी।
साथ ही नौकरी लगवाने में खर्च के तौर पर 16 लाख 70 हजार रुपये चेक के जरिए दिए थे। मुकेश के मुताबिक रुपये लेने के बाद पवन का व्यवहार बदल गया। उसने फोन उठाना भी बंद कर दिया था। काफी प्रयास के बाद पवन से मुलाकात हुई तो वह धमकी देने लगा। अब मुकेश ने आलमबाग कोतवाली में पवन के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है।