Uttar Pradesh

यूपी में शौकीनों को सस्ती इम्पोर्टेड शराब अब दिल्ली के रेट पर, कम हुई कीमत

प्रदेश के अब दिल्ली के बराबर दाम चुकाने पर इम्पोर्टेड शराब मिल रही है। राज्य के आबकारी विभाग ने इस मामले में समुद्र पार से आने वाली शराब बेचने वाली कंपनियों द्वारा वसूली जा रही कीमतों की पड़ताल करवाई।

आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन एस.के नेतृत्व में की गई इस पड़ताल यह सच सामने आया कि कंपनियां दिल्ली की तुलना में यूपी में इम्पोर्टेड शराब पर ज्यादा कीमत वसूल रही थीं। आबकारी आयुक्त का तर्क था कि आयातित ब्रांड के कस्टम से बाहर आने तक हर राज्य के लिए एक रेट होना चाहिए जबकि उत्तर प्रदेश और दिल्ली के रेट में फर्क था।

इस वजह से यूपी के शौकीनों को इम्पोर्टेड शराब के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती थी। अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर.भूसरेड्डी के निर्देश पर हुई तहकीकात के बाद कंपनियों से बात की गई। उन्होंने बताया कि अप्रैल से अब प्रदेश के लोगों को भी दिल्ली के ही रेट पर इम्पोर्टेड शराब उपलब्ध हो रही है।


पीलीभीत। बीसलपुर पीलीभीत मार्ग पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने दो महिलाओं को रौदा। दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक मौका पाते ही फरार हो गया। मामले की सूचना बीसलपुर कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल की ओर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों महिलाओं के शव को पोस्टमार्टम के जिला मुख्यालय भेज दिया। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है।

बीसलपुर पीलीभीत मार्ग पर रोज की भांति गांव परसिया की मुन्नी देवी और निर्मला सहित सोमवती सुबह टहलने आया करती थी। टहलने के बाद तीनों महिलाएं रोड के किनारे बैठ गई। तभी पीलीभीत की ओर से आ रहे ट्रक ने तीनों महिलाओं के ऊपर ट्रक चढ़ा दिया। जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!