Uttar Pradesh

यूपीपीसीएल के भ्रष्ट चेयरमैन से त्रस्त हो रहे तमाम कर्मचारी

  • नाजायज कमाई करवाने में असमर्थ लोग हो रहे कार्यवाही का शिकार

  • भ्रष्टाचार विरोधी सरकार में इस चेयरमैन की गहरी पैठ को लेकर चर्चा

लखनऊ । यूपीपीसीएल के चेयरमैन द्वारा कर्मचारियों के उत्पीड़न का मामला चर्चा का विषय बन गया है किंतु अभी भुक्तभोगी लामबंद नहीं हो रहे हैं । इसका मुख्य कारण उनमें भय होना बताया जा रहा है। इससे लगता है कि चेयरमैन को योगी सरकार एक्शन का कोई फिक्र नहीं है इसीलिए वे साख पर बट्टा लगाने मैं कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

ज्ञात हो कि 5 साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास और अपराध पर अंकुश लगाने में पूरी तरह सफल रहे इसी का नतीजा है कि 2022 के चुनाव में उन्हें जनता में फिर बहुमत हासिल कराया और बहुमत की सरकार बनाने का अवसर दिया, मुख्यमंत्री बने। इस कार्यकाल में तमाम भ्रष्ट अफसर और अपराधी कार्यवाही का शिकार हुए।

इन सबके बावजूद यूपीपीसीएल के चेयरमैन एम देवराज की सेहत पर कोई फर्क नहीं है। सूत्रों के अनुसार चेयरमैन द्वारा दर्जनों कर्मचारियों को उत्पीड़न का शिकार बनाया गया है। इसके पीछे उनका भ्रष्टाचार अहम कारण बताया जा रहा है। बताया जाता है कि उनके निशाने पर वही कर्मचारी हैं जो उनकी मंशा अनुरूप कार्य करने में असमर्थता जताते हैं अर्थात नाजायज कमाई नहीं करवा पाते।

जानकारी के अनुसार तमाम कर्मचारी है जिनके विरुद्ध फर्जी शिकायतों पर जांच करवाई गई और अनर्गल दोषी ठहराते हुए पदाअवनति की कार्यवाही की गई यही नहीं कुछ तो बर्खास्त भी होली बताए जा रहे हैं। इसे लेकर यूपीपीसीएल दफ्तर के इर्द-गिर्द चाय की दुकानों पर चर्चा होते कभी भी सुना जा सकता है।

इस संबंध में गत दिवस कर्मचारियों से उनकी पीड़ा जानने के लिए प्रयास किया गया किंतु लोग सच्चाई बताने से यह कहते कन्नी काटने लगे भले ही भ्रष्टाचार विरोधी सरकार है किंतु चेयरमैन की गहरी पैठ होने के चलते कुछ होने वाला नहीं है बल्कि और ही कोप भाजन बनना पड़ेगा, इससे कोई फायदा नहीं है। इससे साबित होता है कि इस चेयरमैन पर सरकार के किसी प्रभावशाली की कृपा बरस रही है और वह अपनी ममता में कामयाब है। अब सवाल यह उठता है कि योगी सरकार -2 में इस चेयरमैन का काला कारनामा उजागर होगा या उनके द्वारा छबि धूमिल किया जाता रहेगा।

( विस्तृत खबर अगले अंक में )

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!