बुल्डोजर की विभाजक राजनीतिक खेल से मुक्ति की जरूरत: मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि यूपी, मध्य प्रदेश, गुजरात व असम में बुल्डोजर की विध्वंसक व विभाजक राजनीतिक खेल से मुक्ति की जरूरत है। उनका इशारा इन राज्यों की मौजूदा सरकारों को हटाने को लेकर है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र व दिल्ली की सरकारें स्वार्थ से ऊपर उठ कर काम करें।
बसपा सुप्रीमो रविवार को दिल्ली राज्य के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रही थीं। उन्होंने बुल्डोर की कार्रवाई पर कहा कि सरकारें गरीबों को ही क्यों उजाड़ती हैं? इस मामले में कोर्ट के दखल से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है वरना दिल्ली के लोग भी बुल्डोजर का विध्वंस का आतंक झेल रहे होते। देश जबरदस्त महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी के दौर से गुजर रहा है और सरकार इनकी अनदेखी कर रही है।
उन्होंने कहा कि बसपा के संवैधानिक व मानवतावादी शक्ति की देश की राजनीति व सत्ता में समुचित भागीदारी की जरूरत है वरना बड़े-बड़े पूंजीपतियों व धन्नासेठों की समर्थक पार्टियां देश के गरीबों व मेहनतकश लोगों को सुख-चैन से जीने नहीं देंगी। इसीलिए दिल्ली के लोगों की खुशी, खुशहाली, शांति व तरक्की के लिए बसपा जरूरी है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली मिनी भारत कहलाता है। यहां देश के विभिन्न राज्यों के लोग रहते हैं। खासकर उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान व पंजाब आदि राज्यों के काफी गरीब प्रवासी रोजी-रोटी की तलाश में यहां कठिन जीवन व्यतीत करते हैं, जिनके प्रति सरकारों की अनदेखी, तिरस्कार व जुल्म-ज्यादती की खबरें आएदिन आती रहती हैं। कोरोना व लॉकडाउन के समय यहां की सरकारें इनका सहारा तक नहीं बन पाईं, जिसके चलते उन्हें सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर वापस जाना पड़ा।