Uttar Pradesh

बसपा के ख्वाजा शमसुद्दीन देंगे सीएम योगी को चुनाव में चुनौती,गोरखपुर शहर से चुनाव मैदान में

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi) के सामने गोरखपुर शहर सीट पर ख्वाजा शमसुद्दीन को पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतारा है।

बसपा(BSP) की ओर से शनिवार को जारी प्रत्याशियों की सूची में शमसुद्दीन का नाम भी शामिल है। पार्टी ने विधानसभा चुनाव के छठे चरण में शामिल पूर्वांचल के 10 जिलों की 54 विधान सभा सीटों के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी।

छठे चरण के लिये चुनाव आयोग ने शुक्रवार को ही नामांकन प्रक्रिया शुरू करने की अधिसूचना जारी की थी। बसपा की सूची में शामिल प्रमुख सीटों में गोरखपुर शहर के अलावा कुशीनगर जिले की फाजिल नगर सीट से पार्टी उम्मीदवार के रूप में संतोष तिवारी का नाम भी शामिल है। श्री तिवारी इस सीट पर सपा के उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य को चुनाव में चुनौती देंगे।

मौर्य हाल ही में योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए थे। बसपा ने गोरखपुर की चल्लिूपार सीट से राजेन्द्र सिंह को उम्मीदवार बनाया है। श्री सिंह इस सीट पर बसपा के कद्दावर नेता रहे एवं हाल ही में सपा में शामिल हुए विनय शंकर तिवारी को चुनौती देंगे। श्री तिवारी चिल्लूपार सीट से पिछले चुनाव में बसपा के ही टिकट पर विधायक बने थे।

कौन हैं ख्वाजा शमसुद्दीन

ख्वाजा शमसुद्दीन शहर गोरखपुर BSP पार्टी में लगभग 20 वर्षों से कार्य कर रहा हैं। पार्टी के विभिन्न पदों के काम कर चुके हैं। सन 2000 में पार्टी के सिंबल से पार्षद का चुनाव गोरखपुर से लड़ चुके हैं। वर्तमान समय में पार्टी का मुख्य सेक्टर प्रभारी गोरखपुर मंडल का तौर पर काम कर रहे हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!