पुलिस कर्मियों ने ही कर लिया सरकारी आवासों पर कब्जा, बिजली काटकर आवास खाली कराएगी पुलिस
गोरखपुर। तबादला होने के बाद भी पुलिस लाइन व थानों के आवास पर कब्जा करने वाले पुलिसकर्मियों पर एसपी ने सख्त रूख अपनाया है। एसपी सिटी ने आरआइ (प्रतिसार निरीक्षक) व शहर क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों को अवैध रुप से रहने वाले पुलिसकर्मियों के आवास की बिजली कटवाने के निर्देश दिए हैं।
यह है मामला
पुलिस लाइन के 160 और थानों के 228 आवासों पर तबादले होने के बाद इंस्पेक्टर, दारोगा व सिपाहियों का कब्जा है। दूसरे जिले से स्थानांतरित होकर आए पुलिसकर्मी किराए पर कमरा लेकर रहने को मजबूर है। इस समस्या से निजात पाने के लिए एसएसपी ने सख्ती दिखाई है। उनके निर्देश पर एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई और एसपी लाइन राहुल भाटी ने अवैध रुप से आवास में रहने वाले पुलिसकर्मियों को नाेटिस जारी कर एक सप्ताह में आवास खाली करने को कहा है।
तीस मई का मिला अल्टीमेटम
30 मई तक आवास खाली न करने वालों की बिजली व पानी की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस लाइन के अलावा शहर के राजघाट, तिवारीपुर, कोतवाली,शाहपुर और खोराबार थाने में स्थित आवास पर भी कई पुलिसकर्मियों का कब्जा है। जिनका तबादला कई साल पहले गोरखपुर से हो चुका है।
प्रतिसार निरीक्षक व सभी थानेदारों को निर्देश दिए गए हैं कि आवास खाली न करने वालों की बिजली कटवा दें।आलू व्यापारी से लूट का नहीं हुआ पर्दाफाश : गोला के रहने वाले आलू व्यापारी ने पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर पांच पहले अपने साथ हुई लूट का पर्दाफाश करने की गुहार लगाई है।
आलू व्यापारी हबीबुल्ला उर्फ गुड्डू ने डीआइजी व एससपी को भेजे पत्र में लिखा है कि 30 दिसंबर की रात में टीचर कालोनी के पास नकाबपोश चार बदमाशों ने धक्का देकर स्कूटी गिरा दिया। पिटाई करने के बाद स्कूटी लेकर भाग गए।
डिक्की में 1.91 लाख रुपये व बहीखाता था। गोला पुलिस ने इस घटना का अभी तक पर्दाफाश नहीं किया। बही खाता न मिलने से बकाया भुगतान नहीं मिल रहा है।