Uttar Pradesh

नायब तहसीलदार-महिला सिपाही के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग, खौफनाक अंजाम जानकर दंग रह जाएंगे आप

लखनऊ. यूपी पुलिस मुख्यालय लखनऊ (Lucknow News) में तैनात महिला सिपाही रुचि सिंह की हत्या के आरोप में प्रतापगढ़ जिला के रानीगंज में तैनात नायब तहसीलदार को हिरासत में लिया गया है. आरोपी नायब तहसीलदार और महिला सिपाही के बीच प्रेम प्रसंग (Love Affair) चल रहा था.

लखनऊ पुलिस ने आरोपी तहसीलदार और उसकी पत्नी को हिरासत में लिया है. पुलिस आरोपी नायब तहसीलदार से पूछताछ में जुटी है. सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि उसके और महिला सिपाही रुचि सिंह के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन सिपाही रुचि सिंह अब उस पर लगातार दवाब डाल रही थी.

इससे परेशान होकर उसने सिपाही की हत्या करने की योजना बना ली. बाद में मौका मिलने पर उसने सिपाही की हत्या कर दी और शव नाले में फेंक दिया.

बता दें कि बाराबंकी के असंद्रा थाने से स्थानांतरित होकर पुलिस मुख्यालय में तैनात महिला सिपाही रुचि सिंह संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी. इसके बाद सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुख्यालय पर तैनात अनुभाग अधिकारी ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. महिला सिपाही सात दिन से लापता थी, जिसके बाद गुरुवार को लखनऊ में पीजीआई इलाके के माती स्थित नाले में उसका शव मिला था.

एडीसीपी पूर्वी एसएम कासिम आब्दी के मुताबिक, बिजनौर जिले की रहने वाली महिला सिपाही रुचि सिंह पुलिस मुख्यालय में तैनात थी. रुचि अर्जुनगंज में किराए के मकान में रह रही थी. 13 फरवरी को रुचि की ड्यूटी थी लेकिन वह काम पर नहीं पहुंची. सिपाही के गैरहाजिर होने पर उसके बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया था. अनुभाग अधिकारी एमपी सिंह के मुताबिक, रुचि की गुमशुदगी सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज कराई गई थी. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!