Uttar Pradesh

नामांकन के पहले दिन बिके आठ पर्चे, कलक्ट्रेट में सुरक्षा का अभूतपूर्व पहरा!

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज!

विधानसभा चुनाव के लिए छठवें चरण की अधिसूचना शुक्रवार को जारी

विधानसभा चुनाव के लिए छठवें चरण की अधिसूचना शुक्रवार को जारी होते ही जिले में पर्चा दाखिला की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन आठ उम्मीदवारों ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र खरीदा। इस दौरान कलेक्ट्रेट में सुरक्षा का अभूतपूर्व इंतजाम था। चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात थे। नामांकन पत्र खरीदने वाले प्रत्याशियों को जांच-पड़ताल के बाद ही कलक्ट्रेट में एंट्री मिली। कोविड प्रोटोकाल का भी पालन कराया गया।

कलक्ट्रेट के पांच कक्ष में जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग नामांकन की व्यवस्था थी। प्रत्याशियों को नामांकन पत्र लेने के लिए दो गेट से प्रवेश मिला। गेट नम्बर चार से पनियरा, सिसवा व सदर के प्रत्याशियों को नामांकन कक्ष तक जाने की व्यवस्था बनाई गई है। गेट नंबर चार से नौतनवा व फरेंदा क्षेत्र के प्रत्याशी पर्चा खरीदने पहुंचे। पहले दिन बारिश की वजह से प्रत्याशी नामांकन पत्र लेने के लिए कम संख्या में पहुंचे।

नामांकन व्यवस्था के लिए कलक्ट्रेट परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा इंतजाम देखने को मिला। चालीस प्वाइंट पर सुरक्षा के व्यूह रचना की गई थी। पहला बैरियर कलक्ट्रेट मोड़ पर लगाया गया था। उसके बाद लोहिया ज्ञान सरोवर पार्क के पास अवरोधक लगाए गए थे। विकास भवन व दीवानी न्यायालय जाने वाले लोगों के लिए रूट डायवर्जन किया गया था।

डीएम व एसपी आवास के बगल से डीएफओ आवास की तरफ से दीवानी कचहरी व विकास भवन तक ही लोगों की गाड़ियां पहुंच पाईं। कलक्ट्रेट में किसी भी अनाधिकृत को प्रवेश नहीं मिला। कलक्ट्रेट परिसर के अलावा शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी!

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज!

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!