Uttar Pradesh

धार्मिक स्थलों के लाउडस्पीकरों पर सीएम योगी का आदेश: मुस्लिमों ने भी किया स्वागत

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों (Religious place) पर लाउडस्पीकर बजाने को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश का मुस्लिम स्कालर भी स्वागत कर रहे हैं. मुस्लिम स्कॉलर नदीम अहमद का कहना है कि सीएम योगी का यह आदेश सभी धर्मों पर समान रूप से लागू होता है, इसलिए सभी धर्मों के लोगों को इसका पालन करना चाहिए.

मुस्लिम स्कॉलर नदीम अहमद ने कहा कि सीएम योगी का मैंने ट्वीट भी देखा है. उसमें उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि अगर किसी धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर बजता है तो उसकी आवाज परिसर के बाहर नहीं जानी चाहिए. लाउडस्पीकर निश्चित डेसीबल से तेज नहीं बजना चाहिए. उन्होंने कहा है कि लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति प्रशासन द्वारा दी जाती है और इस संबंध में हाईकोर्ट के निर्देशों का भी पालन करना चाहिए.

यहां बदली गई लाउडस्पीकर की दिशा

उन्होंने कहा है कि प्रयागराज में इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर ने अजान के लाउडस्पीकर से हो रही परेशानी को लेकर डीएम को पत्र लिखकर आपत्ति दर्ज कराई थी. जिसके बाद मस्जिद कमेटी ने लाउडस्पीकर की आवाज कम की और उसकी दिशा भी वाइस चांसलर के आवास से हटा दी गई. जिससे वे पूरी तरह से संतुष्ट हैं. इस्लाम किसी भी दूसरे व्यक्ति को तकलीफ़ नहीं देना चाहता है.

किसी धर्म विशेष को टारगेट किया जाना ठीक नहीं

उन्होंने कहा कि मौजूदा जो हालात हैं उसमें कुछ अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिशों में लगे रहते हैं. लाउडस्पीकर के नाम पर किसी धर्म विशेष को टारगेट किया जाना भी उचित नहीं है. हनुमान चालीसा भी पढ़ा जाना चाहिए और अजान भी होनी चाहिए, लेकिन किसी की धार्मिक भावनाएं आहत नहीं होनी चाहिए. मुस्लिम स्कॉलर नदीम अहमद ने कहा है कि सीएम योगी का यह आदेश सर्व समाज के लिए है और सभी लोगों को इसका पालन करना चाहिए. संविधान का भी लोगों को पालन करना चाहिए और कानून के दायरे में रहकर अपनी धार्मिक मान्यताओं का पालन करना चाहिए.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!