Uttar Pradesh

‘तू चल मैं आई’ की राह पर यूपी की सियासत; कहां-किसने बदला पाला, किसके-कितने विकेट गिरे, देखें पूरी लिस्ट

लखनऊ: चुनाव (UP Chunav) से पहले दलबदल कोई नया रिवाज नहीं है लेकिन इस बार तो बड़े-बड़े विकेट गिर रहे हैं. नेताओं का ईमान इस बार कुछ ज्यादा ही डोल रहा है. वैसे तो सभी पार्टियों से नेताओं का जाना और सभी पार्टियों में नेताओं के आने का सिलसिला चल रहा है मगर सबसे ज्यादा टूट भाजपा और बसपा में ही देखने को मिल रही है.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Election) की सियासत ‘तू चल मैं आई’ की राह पर चल रही है. भाजपा (BJP News) में ताबड़तोड़ इस्तीफों का दौर जारी है. हालांकि, भाजपा भी लगातार बदला ले रही है और विरोधियों के खेमे से लोगों को अपनी पार्टी में जोड़ डैमेज कंट्रोल भी कर रही है. तो आइए जानते हैं कि अब तक किस पार्टी से कितने नेता पाला बदल चुके हैं.

यहां ध्यान देने वाली बात है कि यह सिलसिला नामांकन के आखिरी दिन तक जारी रह सकता है. स्वामी प्रसाद मौर्या इस कड़ी में बड़ा नाम है, जिन्होंने भाजपा छोड़कर सपा ज्वाइन करने का ऐलान किया है.भाजपा के 9 विधायक, जिनमें 2 कैबिनेट मंत्री भी शामिल

1. स्वामी प्रसाद मौर्या-पडरौना, कुशीनगर
2. ब्रजेश प्रजापति-तिंदवारी, बांदा
3. रौशनलाल वर्मा-तिलहर, शाहजहांपुर
4. भगवती प्रसाद सागर-बिल्हौर, कानपुर
5. विनय शाक्य-बिधुना, औरैया
6. दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे-खलीलाबाद, संतकबीरनगर
7. माधुरी वर्मा-नानपारा, बहराइच
8. राकेश राठौड़-सीतापुर
9. दारा सिंह चौहान-मधुबन, मऊ
10. मुकेश वर्मा- शिकोहाबाद

बसपा के जिन 9 विधायकों ने बदला पाला

1. गुड्डू जमाली-मुबारकपुर, आजमगढ़
2. सुषमा पटेल-मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर
3. हरगोविन्द भार्गव-सिधौली, सीतापुर
4. असलम राइनी-श्रावस्ती
5. असलम अली-धौलाना, हापुड़
6. हाकिम लाल बिन्द-हंडिया, प्रयागराज
7. मुज़तबा सिद्दीकी-प्रतापपुर, प्रयागराज
8. लालजी वर्मा-कटेहरी, अम्बेडकरनगर
9. रामअचल राजभर-अकबरपुर, अम्बेडकरनगर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा से भले ही बड़ी टूट हुई हो लेकिन उसने इसकी भरपाई का भी इंतजाम किया हुआ है. आइए जानते हैं कि पिछले दिनों में भाजपा में दूसरे दल के कौन-कौन से नेता शामिल हुए हैं.

बीजेपी में शामिल होने वाले नेता

1. जितिन प्रसाद – कांग्रेस, शाहजहांपुर
2. अदिति सिंह, विधायक कांग्रेस, रायबरेली
3. वंदना सिंह, विधायक, बीएसपी, आज़मगढ़
4. सुभाष पासी, विधायक, सपा, ग़ाज़ीपुर
5. शतरूद्घ प्रकाश, MLC, सपा
6. अजीत बालियान, बीएसपी, अलीगढ़
7. नरेन्द्र भाटी, सपा, MLC, नोएडा
8. पप्पू सिंह, सपा, MLC, बलिया
9. सीपी चंद, सपा, MLC, गोरखपुर
10. रमा निरंजन, सपा, MLC, ललितपुर
11. नरेश सैनी, बेहट, कांग्रेस विधायक
12. हरिओम यादव, सपा विधायक, सिरसागंज, फिरोजाबाद
13. राकेश सिंह, कांग्रेस विधायक, हरचंदपुर, रायबरेली

आइए बात कर लेते हैं बहुजन समाज पार्टी की. वैसे तो बसपा से भगदड़ ही मची हुई है लेकिन उसने भी अपना किला मजबूत करने के लिए दूसरे दलों के नेताओं को शामिल किया है.

1. नोमान मसूद – RLD से बसपा, सहारनपुर
2. सलमान सईद – मुज़फ्फरनगर
3. राजेश सिंह – भाजपा से बसपा, अम्बेडकर नगर
4. हरिशंकर सिंह – भाजपा से बसपा, सिद्धार्थनगर

कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक इमरान मसूद ने भी साइकिल की सवारी शुरू कर दी है. पश्चिमी यूपी में उनका खासा प्रभाव माना जाता है. इधर, राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी ने भी भाजपा का एक बड़ा विकेट गिराया है. भाजपा के मीरापुर से विधायक अवतार सिंह भड़ाना राष्ट्रीय लोक दल में शामिल हो गए हैं. वैसे तो कांग्रेस ने भी चुनाव से पहले कुछ नेताओं को अपने खेमे में शामिल किया है लेकिन उनमें से कोई भी नाम ऐसा नहीं है जिससे सियासी खलबली मच सके.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!