Uttar Pradesh

डिजिटल भिखारी को देख हैरान लोग, छुट्टे नहीं बल्कि ऑनलाइन भीख लेता है

नई दिल्ली : कभी-कभी भिखारी का हुलिया देखकर लोगों को अंदाजा नहीं होता कि यह भिखारी इतना अमीर और एडवांस हो सकता है। कई बार तो ऐसा होता है जब भिखारियों के पास अकूत संपत्ति निकल आती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक भिखारी कैश ही नहीं बल्कि डिजिटल भीख भी मांगता है।

राजू नाम का यह भिखारी इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल, बिहार के बेतिया रेलवे स्टेशन पर राजू भिखारी पिछले तीस साल से भीख मांग रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले राजू को अपना पेट पालने के लिए ही कड़ी मशक्क्त करनी पड़ती थी और किसी तरह वह कुछ पैसे जुटा पाता था लेकिन धीरे-धीरे राजू ने डिजिटल मीडियम के जरिए भीख मांगना शुरू कर दिया और देखते ही देखते वह फेमस हो गया।

राजू आसपास के कई शहरों में भीख मांगने लगा और उसके भीख मांगने का अंदाज इतना निराला है कि लोगों का ध्यान उसकी तरफ चला ही जाता है। वह लोगों से अब छुट्टे नहीं लेता बल्कि फोन पे, गूगल पे, पेटीएम जैसे डिजिटल माध्यमों से भीख मांगता है।

राजू ने यह सब तब किया जब कई बार लोग यह कह देते थे कि उनके पास छुट्टे पैसे नहीं हैं, इसके बाद राजू ने बैंक में खाता खुलवाया।उनका कहना है कि हालांकि ज्यादातर लोग नगद ही पैसे देते हैं, लेकिन कुछ लोग बार कोड स्कैन करके खाते में भी पैसा ट्रांसफर करते हैं।

राजू को बैंक खाता खोलने में भी काफी दिक्कतें हुई, इसके बाद उसने पीएम के डिजिटल इंडिया कैम्पेन से प्रभावित होकर उसने अपना खाता खुलवाया। उसकी राजनीति में भी दिलचस्पी है और वह लालू प्रसाद यादव का फैन है, वह कई बार उनसे मिल भी चुका है। फिलहाल राजू भिखारी इन दिनों अपने भीख मांगने के अंदाज से चर्चा में है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!