Uttar Pradesh

गांवों को मजबूत करने के लिए योगी सरकार की अच्छी पहल, पंचायत सहायक के 2,783 पदों पर होगी भर्ती

लखनऊ। गांवों में बने ग्राम सचिवालयों को सही से संचालित करने के लिए सरकार तैयारियों में जुटी है। सभी 58189 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक कम डाटा एंट्री आपरेटर की भर्ती कराई थी, उस समय कई गांवों में पद नहीं भरे जा सके तो कुछ जगहों पर चयनितों ने इस्तीफा दे दिया। ऐसे में पंचायत सहायकों के रिक्त 2783 पदों के लिए इन दिनों चयन किया जा रहा है।

पंचायती राज निदेशक अनुज कुमार झा ने बताया कि विभाग में इन दिनों 2,783 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू है। इस भर्ती के लिए आफलाइन आवेदन तीन जून तक स्वीकार किए जाएंगे। ऐसे में पात्र उम्मीदवारों को अंतिम तारीख तक अपना आवेदन पूरा कर लेना चाहिए।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है, जबकि पिछली भर्ती केवल 10वीं पास कैंडिडेट््स भी फार्म भर सकते थे।

Also Read : दहेज में मोटरसाइकिल की मांग पूरा न होने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या, पिता ने टांडा कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा

भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी विभाग वेबसाइट देख सकते हैं। रिक्त पदों पर वही अभ्यर्थी चयनित होंगे जो सारी अर्हताएं पूरी करते हों। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति 18 से 25 जून तक समिति करेगी। 26 से 28 जून तक चयनितों को नियुक्ति पत्र दिए जाने के निर्देश हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!