खुद को अखिलेश समर्थक बता बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी को फोन पर दी जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज
यूपी विधानसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान हो चुका है। चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे नेताओं-दलों के बीच जुबानी जंग पहले से ज्यादा कड़वी होती जा रही है। वहीं कई मामलों में यह जंग जुबानी से आगे बढ़कर शारीरिक हमलों और जान से मारने की धमकी तक पहुंच गई है।
कल मैनपुरी में करहल विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के काफिले पर हमले की शिकायत दर्ज कराई गई थी, आज लखनऊ के आशियाना थाने में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने खुद को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला दर्ज कराया है।
राकेश त्रिपाठी ने एक वीडियो में इसके लिए सीधे तौर पर समाजवादी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है। राकेश का आरोप है कि धमकी देने वाला अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी का समर्थक था। उन्होंने वीडियो में कहा कि सपा के लोग बौखला गए हैं। मैनपुरी में सपा के गढ़ में सेंध लग गई है।
एसपी सिंह बघेल पर हमला हुआ, बीजेपी की राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य पर हमला और अब वे भाजपा के प्रवक्ता को गोली मारने की धमकी दे रहे हैं। गोली मारने की धमकी देकर कोई भाजपा को डरा नहीं सकता है। भाजपा चुनाव जीत रही है। सपा की हताशा बता रही है कि उसकी हार सुनिश्चित है।