कोरोना की वैक्सीन लगाने में ऐसी नौटंकी शायद ही देखी होगी आपने! देखें वायरल Video
कुशीनगर. : कुशीनगर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) तेजी से पैर पसार रहा है. पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 4,228 नए केस मिलने से हड़कंप मच गया है.
इस बीच कुशीनगर (Kushinagar) जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में 50 वर्षीय व्यक्ति कोरोना वैक्सीन लगवाने से डर रहा है. वैक्सीन लगने से मना कर रहा ये व्यक्ति जमीन पर भी लेट जा रहा है. इसके बाद दो लोगों ने पकड़कर और उसके ऊपर बैठकर उसे वैक्सीन लगवाया. अधेड़ व्यक्ति की इस नौटंकी देखकर वहां मौजूद हर व्यक्ति हंस रहा है.
वैक्सीन लगने के दौरान किसी एक युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह वीडियो कुशीनगर के किसी गांव का बताया जा रहा है. दरअसल कोविड संक्रमण रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे निशुल्क टीकाकरण अभियान में कई तरह के मामले सामने आए.
पहले तो कुछ अफवाहें उड़ीं जिसके बाद बहुत कम लोगों ने वैक्सीन लगवाया. इसके बाद केंद्र और प्रदेश सरकार ने लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करना शुरू किया. इसके बाद लोगों कोरोना वैक्सीन लगवाने लगे है. अब हर जगह तेजी से वैक्सिनेशन हो रहा है.बता दें कि पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 4,228 नए केस मिलने से हड़कंप मच गया है.
11 हजार 959 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. राज्य में पॉजिटिविटी रेट 1.93 प्रतिशत है. इसके साथ ही यहां सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 12,327 हो गई है. हालांकि, महामारी में अब तक कुल 16 लाख 88 हजार 284 लोग उपचारित होकर घर जा चुके हैं.