UP : शादी वाले घर में मचा कोहराम, खौैलती सब्जी के भगौने में गिरे पांच साल के बच्चे की झुलसकर मौत
रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पलिया बांसखेडा में मंगलवार को बारात के लिए तैयार किए जा रहे खाने के दौरान पड़ोस कानपुर देहात में शादी वाले घर में मचा कोहराम, खौैलती सब्जी के भगौने में गिरे पांच साल के बच्चे की झुलसकर मौत
रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पलिया बांसखेडा में मंगलवार को बारात के लिए तैयार किए जा रहे खाने के दौरान पड़ोस की एक मासूम बच्चा गर्म सब्जी के भगौने में जा गिरा। इससे शादी वाले घर में कोहराम मच गया।
गंभीर हालत में परिजन उसको आनन- फानन में कानपुर ले गए। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इससे कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घटना की छानबीन शुरू की है।
पलिया बांसखेडा गांव के रहने वाले जसपंत यादव की पुत्री पूनम की सोमवार शाम को शादी थी। इसके चलते बारातियों के लिए वहां खाना बनवाया जा रहा था। वहां खेल रहा धर्मराज का पुत्र प्रिंस (5) भागते समय अचानक गर्म सब्जी के भगौने में जा गिरा। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई।
आनन- फानन में परिजन उसको कानपुर ले गए। वहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव को लेकर पास गांव आए तो कोहराम मच गया। उसकी मां सुधा बेटे की मौत से बदहवास हो गई जबकि भाई पियूष व बहनों मुस्कान तथा तन्वी का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
उसके पिता धर्मराज की सूचना पर तिश्ती चौकी प्रभारी भागमल मौके पर पहुंचे तथा शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। उन्होने बताया कि परिजन पोस्टमार्टम कराने से मना कर रहे हैं। उनको समझाने का प्रयास किया जा रहा है।
की एक मासूम बच्चा गर्म सब्जी के भगौने में जा गिरा। इससे शादी वाले घर में कोहराम मच गया। गंभीर हालत में परिजन उसको आनन- फानन में कानपुर ले गए। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इससे कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घटना की छानबीन शुरू की है।
पलिया बांसखेडा गांव के रहने वाले जसपंत यादव की पुत्री पूनम की सोमवार शाम को शादी थी। इसके चलते बारातियों के लिए वहां खाना बनवाया जा रहा था। वहां खेल रहा धर्मराज का पुत्र प्रिंस (5) भागते समय अचानक गर्म सब्जी के भगौने में जा गिरा। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई।
आनन- फानन में परिजन उसको कानपुर ले गए। वहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव को लेकर पास गांव आए तो कोहराम मच गया। उसकी मां सुधा बेटे की मौत से बदहवास हो गई जबकि भाई पियूष व बहनों मुस्कान तथा तन्वी का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
उसके पिता धर्मराज की सूचना पर तिश्ती चौकी प्रभारी भागमल मौके पर पहुंचे तथा शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। उन्होने बताया कि परिजन पोस्टमार्टम कराने से मना कर रहे हैं। उनको समझाने का प्रयास किया जा रहा है।