अंडमान निकोबार की सैर कराएगा आइआरसीटीसी, जानें- टूर पैकेज की कीमत व अन्य डिटेल
लखनऊ। मार्च के महीने में वार्षिक परीक्षा के समाप्त होते ही कुछ दिनों की स्कूलों में छुट्टी होगी। मौसम का मिजाज भी बेहतर होगा। ऐसे में शहरवासियों ने समुद्र किनारे की सैर करने की डिमांड की है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) को शहरवासियों ने सबसे अधिक डिमांड अंडमान की सैर के लिए की है।
यात्रियों की डिमांड व सुझाव के आधार पर आइआरआरसीटीसी अगले महीने अंडमान की सैर का पैकेज बना रहा है। छह दिन की यात्रा का पैकेज का प्रस्ताव आइआरसीटीसी ने स्वीकृति के लिए नई दिल्ली स्थित मुख्यालय को भेज दिया है। पैकेज की संभावित कीमत से लेकर क्षेत्रीय भ्रमण के प्लान को मुख्यालय से अनमुति मिलते ही आइआरसीटीसी इसकी तिथि तय करते हुए अंतिम रूप दे देगा।
आइआरसीटीसी ने लखनऊ से कनेक्टिंग उड़ान से अंडमान की सैर का प्रस्ताव भेजा है। इसके अंतर्गत लखनऊ से कोलकाता तक पर्यटकों को आइआरसीटीसी विमान से ले जाएगा। कोलकाता में कालीघाट मंदिर और विक्टोरिया मेमोरियल घूमने की सैर कराने के बाद आइआरसीटीसी पर्यटकों को विमान से पोर्ट ब्लेयर ले जाएगा।
अंडमान पहुंचने पर वहां पोर्ट ब्लेयर की ऐतिहासिक सेल्यूलर जेल में लाइट एंड साउंड शो, कोरबाइन कोव बीच, समुद्रिका म्यूजियम नेवल मैरीन, सागरिका इंपोरियम, हैवलाक में राधानगर बीच, कालापत्थर बीच व बराटांग आइलैंड का भ्रमण कराया जाएगा। वापसी में पोर्ट ब्लेयर से कोलकाता और फिर वहां से पर्यटक लखनऊ से विमान से आएंगे।
आइआरसीटीसी पर्यटकों के लिए डीलक्स होटलों व रिजार्ट में ठहरने, तीनों समय के भोजन और एसी वाहनों से स्थानीय भ्रमण की व्यवस्था करेगा। इस यात्रा का संभावित पैकेज दो व्यक्तियों के एक साथ होटल में ठहरने पर प्रति यात्री 52,600 रुपये, जबकि तीन यात्रियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 51,150 रुपये होगा।
इसके अलावा एक व्यक्ति के लिए किराया 59,070 रुपये होगा। आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि अंडमान के सैर की बुकिंग आइआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर हो सकेगी। इसके अलावा गोमतीनगर पर्यटन भवन स्थित आइआरसीटीसी के कार्यालय व विभाग के लखनऊ के हेल्पलाइन नंबर 8287930913, 8287930914, 8287930915 पर भी संपर्क किया जा सकता है।