सपा ने पकड़ी स्ट्रांग रूम परिसर में जा रही मतपेटी और मतपत्र लदी गाड़ी, जमकर हंगामा, अधिकारी पहुंचे
सोनभद्रः सोनभद्र के घोरावल में बने मतगणना केंद्र परिसर में मतपेटी और मतपत्र लदी गाड़ी पहुंचने पर हंगामा खड़ा हो गया। सपाइयों ने प्रशासन पर पोस्टल बैलेट बदलने और हेराफेरी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी और प्रदर्शन शुरू कर दिया। गाड़ी को भी मौके पर ही रोक लिया गया। हंगामा बढ़ने पर पहुंचे एसडीएम ने सपाइयों को समझाने की कोशिश की और प्रत्याशियों को बुलाकर वहां बने स्ट्रांग रूम में लगी सील आदि दिखाई। इसके बाद भी सपाई मानने को तैयार नहीं हुए और धरना प्रदर्शन चलता रहा।
घोरावल विधानसभा क्षेत्र का स्ट्रांग रूम पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाया गया है। यहां सोमवार को मतदान होने के बाद सभी ईवीएम देर रात जमा हो गईं और कमरों को सील कर दिया गया था। इसी बीच मंगलवार की दोपहर एसडीएम लिखी टाटा सुमो के साथ एक पिकप पॉलिटेक्निक कॉलेज में जाती दिखाई दी।
कॉलेज के बाहर पहले से रखवाली के लिए मौजूद सपाइयों ने दोनों गाड़ियों को रोक लिया। सपा जिलाध्यक्ष विजय यादव का कहना है कि एसडीएम लिखी गाड़ी के अंदर मतपेटी और मतपत्र दोनों थे। जबकि पीछे चल रही पिकअप पर कई बोरों में मतपत्र लदे हुए थे।
मतपत्र देखते ही सपाइयों ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने सपाइयों को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानें। हंगामा बढ़ने पर एसडीएम खुद मौके पर पहुंचे और समझाने की कोशिश की लेकिन सपाई नहीं मानें। इसके बाद अन्य प्रत्याशियों को भी बुलाकर स्ट्रांग रूम का सील दिखाया गया।इसके बाद भी सपाइयों का धरना प्रदर्शन जारी रहा।
सपा जिलाध्यक्ष विजय यादव ने मांग की कि उन्हें स्ट्रांग रूम के बाहर जगह दी जाए ताकि ईवीएम और वहां रखी मतपेटियों की रखवाली की जा सके। सपा जिलाध्यक्ष के अनुसार एसडीएम का कहना है कि चालक गलती से वहां मतपेटी और मतपत्र लेकर पहुंच गया था।
वहीं, घोरावल के एसडीएम रमेश कुमार का कहना है कि ईवीएम में लगाने वाले मतपत्र जमा करने के लिए वाहन जा रहा था। साथ में चुनाव से जुड़ी स्टेशनरी थी। उसे सपा कार्यकर्ताओं ने रोका। प्रत्याशियों को स्ट्रांग रूम दिखा दिया है। कहीं कुछ गलत नहीं है।