टैक्सी चालकों के अधिक किराया वसूली से सवारियां त्रस्त, प्रशासन बना मूकदर्शक
टांडा(अम्बेडकरनगर) : टांडा व आसपास के क्षेत्रो में संचालित होने वाले टैक्सी टैम्पो संचालको द्वारा डीजल के दामों की बढोत्तरी के नाम पर दोगुना तिगुना किराया सवारियों से वसूला जा रहा है। जबकि किराए को लेकर अक्सर यात्रियों से कहासुनी भी हो जाती है । इसके लिए प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है।
जब कि कोरोना काल मे दो गज की दूरी के नाम पर सीमित सवारियों के बैठाए जाने के बहाने उसकी पूर्ति के लिए किराया अधिक वसूला जाता था लोग किराया दे भी देते थे।टांडा से अकबरपुर 18 किलोमीटर का किराया खुलेआम 50 रुपया ,टांडा से इल्तिफातगंज 11 किलोमीटर किराया 30 रुपया , टांडा से हंसवर मात्र 15 किलोमीटर किराया 40 रुपया, टांडा से बसखारी 15 किलोमीटर किराया 40 रुपया।
इसी प्रकार टांडा से फैजाबाद अयोध्या का 56 किलोमीटर किराया 100 से 120 रुपये तक वसूले जा रहे हैं इसी प्रकार अन्य मार्गों पर भी आवागमन महंगा कर मुनाफा जमकर कमाया जा रहा है जानकारों का मानना है कि टैम्पो टैक्सियों का डीजल माइलेज, टोकन, ड्राइवर का खर्चा व अन्य खर्च भी जोड़ा जाए तब भी अधिक चार्ज लिया जा रहा है।