आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मिलेगी 25 प्रतिशत की छूट, जानें टोल की नई दरें
लखनऊ . आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कार चालकों को अब 50 रुपये ज्यादा देने होंगे। अब उनसे टोल के रूप में 650 रुपये लिए जाएंगे। जबकि बस व ट्रक वालों को 1020 रुपये देने होंगे। अभी तक बस व ट्रक चालकों से टोल के रूप में 945 रुपये लिया जाता था। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेऔद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे के लिए टोल की संशोधित दरें (वर्ष 2022-23 के लिए ) लागू कर दी हैं।
हर साल मिलने वाली 25 प्रतिशत की छूट इस बार भी जारी रहेगी। यह छूट इन नई दरों में शामिल है। अगर यह छूट खत्म हो जाए तो कार वालों को 865 रुपये देना पड़ेगा लेकिन फिलहाल यह छूट जारी है। कार व वैन व छोटे हल्के वाहन के लिए प्रति किमी टोल टैक्स 2.45 रुपये तय किया गया है जबकि अभी तक यह दर 2.30 रुपये प्रति किमी थी। एक्सप्रेसवे पर टोल वसलूने वाली कंपनी सहकार ग्लोबल यूपीडा को टोल टैक्स के एवज में इस बार 402 करोड़ रुपये सालाना देगी। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे (पथकर एवं उदग्रहण फीस निर्धारण तथा उसकी वसूली) नियमावली 2017 के तहत यह संशोधित दरें लागू हो गईं हैं।
टोल की नई दरें रुपये में
वाहन के प्रकार वित्तीय वर्ष 2021-22 वित्तीय वर्ष 2022-23
कार जीप, वैन या हल्का मोटर वाहन 600 650
हल्के व्यवसायिक वाहन, माल वाहन या मिनी बस 945 1020
बस या ट्रक 1895 2060
भारी निर्माण कार्य मशीन 2915 3160
तीन से छह धुरी वाली
विशाल आकार के यान 3745 5420
सात से अधिक धुरी