अफसरों को रिश्वत, जैकलीन और नोरा से कॉन्टेक्ट और 200 करोड़ की ठगी के बाद सुकेश ने कर दिया अब ये कांड
नई दिल्ली. सुकेश चंद्रशेखर मामले में तिहाड़ जेल के तीन अफसरों को तबादले की मार झेलनी पड़ी है. जानकारी के अनुसार सुकेश ने इनमें से एक को कथित तौर पर रिश्वत देने की कोशिश की थी. वहीं बताया जा रहा है कि सुकेश को भी तिहाड़ जेल की ही दूसरी सेल में शिफ्ट कर दिया गया है.
डीजी जेल संदीप गोयल ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि सुकेश ने जेल में मौजूद अपने ही एक साथी के बैंक खाते में 1.25 लाख रुपये भी जमा करवाए थे. साथ ही उसने जेल नंबर 4 के एक कर्मचारी को भी रिश्वत की पेशकश की थी. सुकेश अभी तक जेल नंबर 4 में ही बंद था. गोयल ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. इस दौरान तीन जेल कर्मचारियों का दूसरी जेल में स्थानांतरण भी कर दिया गया है. वहीं सुकेश के साथी को भी दूसरी जेल में भेज दिया गया है.
तीनों अफसरों पर जांच
जानकारी के अनुसार जिन तीन अफसरों को स्थानांतरित किया गया है उनमें से दो अस्टिटेंट सुपरिंटेंडेंट और एक हेड वार्डन हैं. गोयल ने बताया कि शक है कि तीनों अफसरों के लिए ही 1.25 लाख रुपये का डिपॉजिट करवाया गया था. ये रुपये पेटीएम के जरिए खाते में जमा करवाए गए. एक बार फिर जेल अधिकारियों की ओर से रिश्वत लेने की बात और फिर इसमें सुकेश की भूमिका को देखते हुए जेल के अधिकारी मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और इसकी गहनता से जांच की जा रही है.
क्या हैं सुकेश पर आरोप
सुकेश पर आरोप है कि रोहिणी जेल में बंद रहने के दौरान उसने एक साल तक जेल के अफसरों को करोड़ाें रुपये की रिश्वत दी और उनकी मदद से मोबाइल फोन का जेल में इस्तेमाल किया. सूत्रों के अनुसार जेल में बंद रहने के दौरान ही सुकेश ने करीब 200 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दे दिया.
इस मामले की जांच पहले स्पेशल सेल कर रही थी लेकिन अब ये मामला दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के पास है. इन आरोपों के बाद ही सुकेश को रोहिणी जेल से शिफ्ट कर तिहाड़ जेल नंबर 4 में लाया गया था लेकिन एक बार फिर जेल अधिकारियों को रिश्वत देने का मामला सामने आने के बाद उसकी सेल को बदल दिया गया है.
पांच अफसर पहले से गिरफ्तार
सुकेश से रिश्वत लेने के मामले में जेल के पांच अफसरों को नवंबर में ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इसमें रोहिणी जेल के दो सुपरिंटेंडेंट, दो जेल डिप्टी सुपरिंटेंडेंट और एक असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट शामिल थे. सुकेश पर आरोप है कि उसने तिहाड़ जेल से ही रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह को ठगा था. उसने जेल में बंद शिविंदर सिंह को जमानत दिलवाने की बात कह कर अदिति से 200 करोड़ रुपये एंठ लिए थे.