Uncategorized

हिंदू जागरण मंच ने विवेकानंद और जीजाबाई की जयंती पर निकाली शोभायात्रा

हिंदू जागरण मंच ने विवेकानंद और जीजाबाई की जयंती पर निकाली शोभायात्रा

 

पीलीभीत। हिंदू जागरण मंच के द्वारा जीजाबाई जयंती तथा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर विशाल शोभायात्रा बाबा गौरी शंकर मंदिर से निकाली गई और कई रूटों से होते हुए छतरी चौराहा स्थित उर्मिल बरात घर में जाकर के संपन्न हुई। इस यात्रा में सभी कार्यकर्ताओं ने नाचते गाते हुए आनंद देते हुए दिखे।

हिंदू जागरण मंच की ओर से जीजाबाई जयंती व स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर वीरांगना वाहिनी की नवागत जिलाध्यक्ष स्वाति मिश्रा के नेतृत्व में उनकी समस्त टीम के साथ स्कूल की छात्राओं को एकत्रित कर गौरी शंकर मंदिर से डीजे एवं ढोल नगाड़ों के साथ विशाल शोभा यात्रा निकाली।

विगत 9 जनवरी को ही जहां स्वाति मिश्रा को वीरांगना वाहिनी की जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई थी तो आज उन्होंने इस विशाल शोभायात्रा में अपनी नारी शक्ति का परिचय भी इस यात्रा में दे दिया जिससे हर और चर्चा होती दिखाई दी। हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष पंकज शर्मा, नगर अध्यक्ष ऋषि कनौजिया, युवा वाहिनी अध्यक्ष आशीष लोधी तथा वीरांगना वाहिनी की नवागत जिलाध्यक्ष स्वाति मिश्रा ने अपनी अपनी टीम के साथ इस यात्रा में शामिल होकर सभी को यात्रा के विषय में परिचय दिया।

यह यात्रा गौरी शंकर मंदिर से शुभारंभ कर आयुर्वेदिक कॉलेज चौराहा से होते हुए कोतवाली रोड, ड्रमंड गंज चौराहा,चावला चौराहा, गैस चौराहे से छतरी चौराहे होते हुए उर्मिल बरात घर में जाकर यात्रा संपन्न हुई।

इस शोभायात्रा में स्कूलों के बच्चों को एकत्रित किया गया। तथा छात्राओं को घोड़ों पर बैठाकर शिवाजी महाराज, जीजाबाई, स्वामी विवेकानंद रूपी बच्चों का भेष बनाकर दर्शकों का मन मोहा साथ ही छात्राओं ने झांकी सजाकर एक शहर के अंदर प्रेरणा देने का काम किया हैं। और पूरी यात्रा में बच्चे नाचते गाते झूमते हुए आनंद लेते हुए यात्रा में शामिल हुए। इसका पूरा श्रेय वीरांगना वाहिनी जिला अध्यक्ष स्वाति मिश्रा को जाता हैं।

हिंदू जागरण मंच की ओर से निकाली गई इस विशाल यात्रा से साफ जाहिर होता है कि आज के युवाओं में भी जीजा भाई एवं स्वामी विवेकानंद जी कौन थें। और उनका क्या योगदान रहा यह कार्य हिंदू जागरण मंच के बैनर के नीचे जनता को एक मैसेज देने का काम किया हैं।

हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा के नेतृत्व में संगठन के जितने भी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जुड़े हुए हैं सब कंधे से कंधा मिलाकर बढ़ चढ़कर कार्य कर रहे हैं चाहे वीरांगना वाहिनी हो या युवा वाहिनी सब एक से बढ़कर एक हिंदू जागरण मंच के हर प्रोग्राम में भागीदारी कर प्रोग्राम को जनपद के कोने-कोने तक पहुंचाते हैं।

…………..

जगह-जगह लोगों ने किया भरपुर सम्मान

जहां इस विशाल यात्रा हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व एवं स्कूल की छात्राओं द्वारा कई मार्गो से होते हुए निकाली गई तो जगह-जगह लोगों ने बच्चों के सम्मान में चाय बिस्किट वितरित की साथ ही संगठन के जिला अध्यक्ष पंकज शर्मा तथा वीरांगना वाहिनी की जिला अध्यक्ष स्वाति मिश्रा ने फलों के ठेले से केले खरीद कर प्रत्येक बच्चों को बाटे और जल की भी भरपूर तैयारी रखें ताकि किसी बच्चे को कोई परेशानी ना हो पाए साथ ही शहर भर में कई लोग विवेकानंद जी के साथ सभी लोग सेल्फी भी लेते हुए नजर आए। साथ ही पुलिस भी पूरे रूट में भरपूर सहयोग करती नजर आई साथी सीओ सिटी भी रैली के पीछे पीछे चल रहे थे वही शहर कोतवाल घन्नई चौकी इंचार्ज तथा थाना सुनगढ़ी पुलिस भी अपने मार्ग में रैली के साथ देखरेख में उपस्थित रहीं।

रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!