हरदोई ब्रांच नहर में समाई कार, युवकों की बमुश्किल बची जान
हरदोई ब्रांच नहर में समाई कार, युवकों की बमुश्किल बची जान
गोताखोरों की मदद से नहर से दोनों युवक निकाले, कार डूबी
घुंघचाई, पीलीभीत। तेज रफ्तार कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर हरदोई ब्रांच नहर में गिर गयी। अचानक हुए इस हादसे को लेकर मौके पर हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। गोताखोरों की मदद से कार में बैठे दोनों युवकों को बाहर निकाल लिया गया, जबकि कार नहर में डूब गई। समाचार लिखे जाने तक नहर से कार निकालने में सफलता नहीं मिल सकी थी।
थाना घुंघचाई क्षेत्र के गांव डूंडा निवासी जगरूप सिंह अपने साथी कुलवंत सिंह के साथ हरदोई ब्रांच नहर पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में चल रहे एक भंडारे में शामिल होने आए थे। बताया जाता है कि वापस लौटने के दौरान कुछ ही दूरी पर अचानक तेज रफ्तार कार का टायर फट गया। इससे कार अनियंत्रित होकर हरदोई ब्रांच नहर में जा गिरी। कार में सवार दोनों गहरे पानी में डूबने लगे। इस दौरान शोर-शराबा करने पर मंदिर पर चल रहे भंडारे में शामिल होने आए लोग मौके पर पहुंच गए। मामले की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह सिरोही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने गोताखोरों को बुलाया। कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से नहर में डूबे दोनों को बमुश्किल बाहर निकाला गया। हादसे को लेकर लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। नहर में पानी अधिक होने के कारण कार पूरी तरह से डूब गई है। उसका कोई पता भी नहीं चल रहा है। इस दौरान थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह सिरोही ने गोताखोरों के इस सराहनीय कार्य के लिए उनको नकद धनराशि देकर सम्मानित किया। जिसकी लोग जमकर सराहना कर रहे हैं। हादसे की सूचना मिलने पर दोनों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह सिरोही ने बताया कि कार का टायर फटने से कार नहर में गिर गई है। गोताखोरों की मदद से चालक व उसके साथी को वाहर निकाल लिया गया है। नहर में पानी अधिक होने के चलते कार पूरी तरह से डूबी है। पता नही चल रहा है कि कार नहर के किस जगह पर है। कार निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त