Uncategorized
सांसद के पत्र का नही हुआ असर, धन उगाही में घिरे सीसीओ पर अफसर मेहरबान
3 फरवरी को सांसद ने कार्रवाई के लिए डीएम को लिखा था पत्र
पीलीभीत। किसानों को परेशान कर धन उगाही करने के आरोप लगाकर भाकियू ने सीसीओ को हटाने की मांग की थी। मामले की शिकायत सांसद व जिलाधिकारी सहित कई जिम्मेदारों को पत्र भी भेजकर की गई थी। लेकिन न ही सीसीओ का स्थानांतरण हुआ और ना ही समस्याओं का समाधान हुआ। इस मामले में चार दिन पहले सांसद वरुण गांधी ने सीसीओ व एक अन्य कर्मचारी को निलंबित करने हेतु डीएम को पत्र लिखा था। इसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई न होने से कई तरह की चर्चाएं हो रही है।
किसान संगठन के लोग चीनी मिल में तैनात सीसीओ की कार्यप्रणाली पर शुरुआत से ही उंगली उठा रहे हैं। भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह ने सीसीओ को हटाने के लिए सांसद, डीएम सहित अन्य अफसरों को पत्र भी लिखे थे। हाल ही में सामान्य और अर्ली पर्ची को लेकर चीनी मिल में कई बार विवाद भी हो चुका है। तीन दिन पहले किसानों ने सीसीओ की गन्ना किसानों को परेशान कर धन उगाही का आरोप लगाकर चीनी मिल परिसर में पुतला भी दहन किया था। सीसीओ को हटाने के लिए एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया था। 3 फरवरी को पीलीभीत के सांसद वरुण फिरोज गांधी ने सीसीओ अमित चतुर्वेदी और एक अन्य कर्मचारी को निलंबित के लिए डीएम को पत्र लिखा था। इसमें बताया गया है कि 16 जनवरी 2023 को गुलरिया भूपसिंह में जनसंवाद कार्यक्रम में गन्ना किसानों ने दोनों कर्मचारियों की शिकायतें की थी। 4 दिन बीत जाने के बावजूद सांसद के पत्र पर दोनों कर्मचारियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसको लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं। भाकियू जिला अध्यक्ष मंजीत सिंह ने बताया जिले के सांसद ने सीसीओ को हटाने के लिए 3 फरवरी को पत्र लिखा था इसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।