Uncategorized

समाजसेवी से बनवाई जा रही पुलिया

समाजसेवी से बनवाई जा रही पुलिया

पुरानी पुलिया टूट जाने से राहगीर हो रहे थे परेशान

गोरा, पीलीभीत
40 साल पूर्व समाजसेवी द्वारा बनवाई गई पुलिया जिससे लगातार पुलिया की मरम्मत होती रही। लेकिन पुलिया काफी दिनों तक नहीं टिक पाए 7 ,8 ,साल पूर्व पुलिया बिल्कुल क्षेत्र ग्रस्त हो गई ।जिससे लोगों को निकालने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। थाना सेहरामऊ के क्षेत्र कजरी निरंजनपूर ग्राम पंचायत अडवोझी मे कई साल से पुलिया टूटी पड़ी हुई थी। लेकिन अला अधिकारियों को भी भनक तक नहीं लगी। जिससे राहगीरों को निकालने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। आपको बताते चलें की गढ़वा खेड़ा हाईवे लिंक रोड अडबोझी जाने वाली रोड जुगना नदी के बीच पुलिया बनी हुई थी। जिससे कई सालो से पुलिया टूट गई। लेकिन ग्रामीणों द्वारा कई बार आला अधिकारियों को भी शिकायत की गई शिकायत करने के बावजूद भी अला अधिकारियों ने इस पुलिया पर कोई भी कार्य नहीं कराया गया। जिससे गढ़वा खेड़ा से जाने के लिए अडवोझी,पिपरिया, सुनासर,वंडा,चकोरा, नानकपूरी, आदि गांव जाना पड़ता है। कुलदीप सिंह ने बताया की जमुना नदी के बीचो-बीच 40 साल पूर्व एक समाजसेवी पुलिया निर्माण कराया गया था। जिससे काफी दिनों तक वह पुलिया चलती रही लेकिन 8 से 10 साल पूर्व पुलिया बिल्कुल टूट चुकी जिससे राहगीरों को निकालने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। मात्र एक रोड जूगना नदी के बीच-बीच मानी जाती है। पुलिया टूट जाने से राजगीरो को इधर-उधर होकर वंडा,अंडाबोजी, नानकपुरी, आदि गांव के लिए जाना पड़ता है। इसको देखते हुए समाजसेवी एक टीम गठित की गई सिख समाजसेवी के सभी लोग ने एक जूड होकर जूगना नदी के जो बीचो-बीच पुलिया टूटी पड़ी थी। सभी लोगों ने एकजुट होकर पुलिया का निर्माण करना शुरू कर दिया है। जिससे राहगीरों को निकालने में कोई भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा ।बताया की पुलिया जूगुना नदी के बीचों बीच होने के कारण एक मात्र सहारा था। जिससे पुलिया टूट जाने से बच्चों को स्कूल जाने के लिए काफी दूर से जाना पड़ता था। समाजसेवी के लोगों ने इस पुलिया का निर्माण कर शुरू कर दिया। पुलिया का कार्य शुरू होने से आस पास के क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी खुशी देखी जा रही है। जिससे पुलिया निर्माण होने से क्षेत्रीय लोग इसी रोड पर से गुजरना पड़ता था। गांव के निवासी बलकार सिंह ने बताया कि कई बार आला अधिकारियों को भी लिखित में पोर्टल पर शिकायत की शिकायत करने के बावजूद भी पुलिया निर्माण का प्रस्ताव नहीं दिया गया। जिससे जूगना नदी काफी मानी है। एक मात्र जूमना नदी के बीच वंडा से लेकर अन्य क्षेत्र रोड जाती हैं पूर्व प्रधान गुरमीत सिंह ने बताया की पुलिया निर्माण कार्य सूरू होने से सभी क्षेत्र के लोग बड़ी आसानी से अपने बच्चों को स्कूल ले जा सकेंगे। लेकिन इस क्षेत्र मे सरकार द्वारा कोई भी पुलिया निर्माण नहीं कराया जा रहा है। जिससे आम जनता को रोज पनप रहा है। अगर सरकार द्वारा पुलिया का निर्माण कराया जाता तो आज ग्रामीणों द्वारा खुद पुलिया नहीं बनाई जाती। जिससे अपने बच्चों का भविष्य देखकर पुलिया का निर्माण करना शुरू कर दिया है। जिससे हमारे बच्चे स्कूल जा सके
इस मौके पर गुरमीत सिंह पूर्व प्रधान, कुलदीप सिंह, रणजीत सिंह, गुरमुख सिंह, कुलजीत सिंह, संदीप सिंह, वलकार सिंह, जसविन्दर सिंह, मोहन सिंह, कुलविंदर सिंह ,सर्बजीत सिंह, बक्शीस सिंह,

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!