सड़क सुरक्षा माह: लकी चिल्ड्रन स्कूल में आईजी ने यातायात और साइबर क्राइम के बारे में किया जागरूक
सड़क सुरक्षा माह: लकी चिल्ड्रन स्कूल में आईजी ने यातायात और साइबर क्राइम के बारे में किया जागरूक
पुलिस से बचने को नहीं जीवन की सुरक्षा के लिए हेलमेट का करें प्रयोग: आईजी
पीलीभीत। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत स्कूल में जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पहुंचे आईजी ने छात्रों और बाहनों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी को यातायात के नियमों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होने पौधारोपण, हस्ताक्षर अभियान सहित अन्य कार्यक्रमों में भाग लिया।
नगर के लकी चिल्ड्रन स्कूल में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इसमें पहुंचे आईजी बरेली डॉक्टर राकेश सिंह ने छात्रों और बाहनों की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यालय परिसर में ही आईजी, एएसपी डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी, एसडीएम पूरनपुर आशुतोष गुप्ता, सीओ ज्योति यादव, एआरटीओ वीरेंद्र सिंह सहित अन्य अफसरों ने पौधारोपण किया। चाइल्ड लाइन की ओर से जागरूकता स्टाल भी लगाया गया। इसमें आईजी ने जागरूकता पोस्टर में हस्ताक्षर किए। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत, भांगड़ा नृत्य, पेड़ बचाओ पर्यावरण बचाओ, देशभक्ति, सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। आईजी ने सभी को यातायात के नियमों का पालन करने को कहा है। उन्होंने कहा हेलमेट पुलिस से बचने के लिए नहीं बल्कि जीवन की रक्षा के लिए लगाना चाहिए। चार पहिया वाहन में बैठने के दौरान सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें। इसके अलावा यातायात के सभी नियमों के पालन करने और साइबर क्राइम की जानकारी भी दी गई। इस दौरान महिला आरक्षी, स्कूली बच्चो और कार्यक्रम को सफल बनाने वालों को डायल 112 के प्रशस्ति पत्र भी वितरण किए गए। इस मौके पर स्कूल निदेशक डॉ अमन नागी ने पुलिस प्रशासन से जुड़े अभिभावकों को आधी फीस माफ करने की बात कही। कार्यक्रम में गन्ना कृषक महाविद्यालय, पंचम दास इंटर कॉलेज सहित अन्य स्कूलों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन फरिहा इजहार, रूपाली नागी और अमन नागी ने किया। इस मौके पर सुमित दीक्षित, मनजिंदर सिंह, अरीबा नाज, पूजा सक्सेना, बृजपाल सिंह, पीटीआई नागेंद्र मिश्रा, विनीत शर्मा, जयकरन सहित कई लोग मौजूद।
——–
डायल 112 सेल्फी प्वाइंट रहा आकर्षण का केंद्र
सड़क सुरक्षा माह जागरूकता अभियान के अंतर्गत लकी चिल्ड्रन कॉलेज में डायल 112 सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र रहा। जागरूकता अभियान 5 जनवरी से 4 फरवरी तक चलेगा। आईजी सहित अन्य अफसरों ने यहां पहुंच कर सेल्फी ली। इसके बाद कार्यक्रम में पहुंचे कई लोगों ने डायल 112 पॉइंट पर पहुंचकर सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर वायरल की। सेल्फी लेने को लेकर लोग काफी उत्साहित दिखे।
——–
इन छात्रों ने लूटी वाहवाही
स्वागत गीत में प्रतिरक्षा अवस्थी, विष्णु यादव, आफिया नूर, आस्था, चन्द्रा देवी और मायशा अली ने भाग लिया। स्क्रिप्ट कार्यक्रम में शाहेनूर बी, कीरत दीप कौर, फतेह दीप सिंह, अवनी जायसवाल, आतिफ खान, हसन खान, यशदीप सिंह, फरदीन खान, देव अवस्थी, हुसैन खान, इफ्फतनूर, पर्व अग्रवाल, देश भक्ति गीत में खुशी यादव, महक प्रीत कौर, पेड़ बचाओं, परियावरण बचाओं में वंशिका खण्डेलवाल, अमरितपाल कौर, अंजली सिंह, प्रनव प्रताप सिंह, मनप्रीत कौर व अनव्या गुप्ता ने प्रस्तुत किया। भागडा नृत्य में अवनीत कौर महक प्रीत कौर, जसनदीप कौर, गुरशीन कौर, महकदीप कौर ने भाग लिया।
——–
इन छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
आफिया नूर ( क्लास – 1) पर्व अग्रवाल (क्लास-2), प्रतीक्षा अवस्थी ( क्लास – 3 ) देविका वर्मा ( क्लास – 4) अतिफ खान (क्लास – 5 ) देव अवस्थी ( क्लास – 6 ) शाहेनूर बी (क्लास – 7 ) दिवांशी पाण्डेय (क्लास-8 ) जोया फातिमा ( क्लास – 9) नवनीत कौर (क्लास-10) जसनदीप कौर (क्लास-11 ) अनमोल त्रिपाठी (क्लास-11) कीरतदीप कौर चौपड़ा ( क्लास – 11 ) सिमरन कौर (क्लास – 12 ) महक फातिमा (क्लास-12 शामिल रहे। इसके अलावा महिला पुलिस कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त