Uncategorized

सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण यू-विन डिजिटल के बारे में एएनएम को दिया प्रशिक्षण

सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण यू-विन डिजिटल के बारे में एएनएम को दिया प्रशिक्षण

अमरिया सीएचसी में आयोजित हुआ कार्यक्रम
अमरिया, पीलीभीत।सीएचसी पर शुक्रवार को मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण के बारे में एएनएम प्रशिक्षण दिया गया ट्रेनर मुशाहिद रजा , जसीम हुसैन, नवल गुप्ता, ने बताया भारत सरकार द्वारा नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण के लिए यू-विन डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है। जिससे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण कार्ड ले जाने, अगली खुराक पर नजर रखने सहित अन्य परेशानियां खत्म हो सकती हैं। यू-विन के माध्यम से समस्त गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं को नेम बेस्ड ट्रेकिंग किया जा सकेगा तथा समय पर पात्र लाभार्थियों को टीककरण करने में सहायता मिलेगी। इस प्लेटफार्म से लेफ्टआउट-ड्राप आउट शिशुओं की संख्या को कम किया जा सकता है। यू-विन के माध्यम से टीकाकरण के तुरंत बाद डिजिटल सर्टिफिकेट जारी हो जाता है। मौके पर डॉ प्रदीप कुमार जसीम हुसैन, मुशाहिद रजा, नाजीमुद्दीन खां, शैल कुमारी, योगेश राना, समस्त एएनएम ने भाग लिया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!