शटर के ताले तोड़कर खाद और कपड़े की दुकानों से लाखों की चोरी
शटर के ताले तोड़कर खाद और कपड़े की दुकानों से लाखों की चोरी
पूरनपुर,पीलीभीत। पुलिस गश्त को चुनौती देकर चोरों ने खाद और कपड़े की दुकान के शटर के ताले तोड़कर लाखों रुपए का सामान और हजारों रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। व्यापारी को जब इस बात की जानकारी लगी तो उसने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की। सूचना मिलने के बाद से पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव गहलुईया निवासी बली मोहम्मद की सेहरामऊ थाना क्षेत्र के गांव केसरपुर कला में खाद की दुकान है। मंगलवार वह अपनी दुकान बंद कर घर आ गए। इसी बीच चोरों ने शटर के ताले तोड़कर दुकान के अंदर घुस गए। इसके बाद दुकान में रखीं करीब 2 लाख की कीटनाशक दवाइयां चोरी कर ली। इसके अलावा काउंटर में रखी 50 हजार की नगदी भी चोर उठा ले गए। सुबह दुकान के ताले टूटे देख लोगों ने मामले की सूचना व्यापारी को दी। इस पर उसके होश उड़ गए। मौके पर पहुंचे युवक को दुकान का सारा सामान अस्त-व्यस्त मिला। इसके अलाबा जादौपुर के ही रिजवान पुत्र रफीक की कपड़े की दुकान के ताले तोड़कर हजारों का सामान चोरी कर लिया। मामले की तहरीर से सेहरामऊ पुलिस को दी है। घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में दहशत देखी जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। थाना प्रभारी कमलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि चोरी की तहरीर मिली है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त