Uncategorized

रोटी की तलाश में घर में घुसी कुतिया को पीटकर मार डाला पुलिस ने कुतिया की हत्या करने वाले आरोपी पर मुकदमा दर्ज


रोटी की तलाश में घर में घुसी कुतिया को पीटकर मार डाला

पुलिस ने कुतिया की हत्या करने वाले आरोपी पर मुकदमा दर्ज

पूरनपुर,पीलीभीत। खाने की तलाश में एक मकान में घुसी 5 बच्चों की मां को क्या पता था कि क्रूर मकान मालिक उसकी पीट पीट कर हत्या कर देगा और उसके छोटे-छोटे बच्चों के सिर से मां का साया उठ जाएगा। जी हां यह मामला 5 बच्चों की मां कुतिया के साथ तब घटित हुआ जब वह रोटी की तलाश में एक घर में घुस गई और उसे इतनी बेरहमी से पीट कर फेंक दिया गया कि उसकी मौत हो गई। इस मामले की जानकारी जब पशु प्रेमियों को हुई तो उन्होंने क्रूरता पूर्वक कुतिया की हत्या करने वाले आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस ने कुतिया का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तो भेजा है।

मामला पूरनपुर के मोहल्ला लाइनपार साहूकारा वार्ड नंबर 8 का बताया जा रहा है। जहां के निवासी विशाल के घर में 27 जनवरी को एक आवारा कुतिया रोटी की तलाश में घुस गई। घर में कुतिया के घुसने पर विशाल आग बबूला हो गया और उसने डंडे से उसकी बेरहमी से पिटाई लगा दी। आरोप है कि क्रूर मकान मालिक ने कुतिया को तब तक पीटा जब तक वह अधमरी नहीं हो गई। क्रूरता यहीं खत्म नहीं हुई घायल कुतिया को आरोपी युवक घसीटते हुए रेलवे ट्रैक के पास स्थित नाली में फेंक आया। बताया जाता है कि इस दौरान मौके पर एकत्र हुए मोहल्ले वालों के मना करने पर की आरोपी उनके साथ गाली गलौज करने लगा। मोहल्ले के रहने वाले प्रदीप जोकि गौ सेवक है। उन्होंने रात में जाकर कुतिया को नाली से बाहर निकाला और साफ सफाई की। गौ सेवक द्वारा काफी प्रयास करने के बावजूद मरणासन्न स्थिति में पहुंच चुकी कुतिया की मौत हो गई। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले ही कुतिया ने पांच बच्चों को जन्म दिया था। जो कि अब अपनी मां को तलाशते हुए इधर-उधर भटक रहे हैं। विशाल की क्रूरता को लेकर मोहल्लावासी काफी नाराज हैं। इस मामले से गौ सेवक प्रदीप वर्मा ने पुलिस को अवगत कराया। जिस पर पुलिस ने कुतिया का शव कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया। इसके उपरांत कुतिया की पिटाई करने वाले आरोपी विशाल के विरुद्ध पशु क्रूरता के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया। इस पूरे प्रकरण की जानकारी लगते ही पशु प्रेमी ठाकुर शिवम सिंह भदौरिया, संजय मिश्रा, प्रदीप वर्मा, आदित्य वाल्मिक, सनी सक्सेना, अमन पशु चिकित्सालय पहुंच गए और घटना पर नाराजगी व्यक्त की। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर नगर में चर्चा का केंद्र बिंदु बना हुआ है लोग बेजुबान जानवर पर एक इंसान द्वारा इस तरह जुल्म किए जाने को लेकर नाराज दिखाई दे रहे हैं

रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!