रुपए की डिमांड से परेशान दिव्यांग रोजगार सेवक ने दी आत्महत्या की धमकी
रुपए की डिमांड से परेशान दिव्यांग रोजगार सेवक ने दी आत्महत्या की धमकी
पीलीभीत। गांव के ही एक युवक पर रोजगार सेवक ने रुपए मांगने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि युवक रुपए की मांग पूरी न करने पर गांव के लोगों से शिकायते कर बदनाम करने सहित नौकरी से निकलवा देने की की धमकी दे रहा है। युवक की धमकियों से परेशान रोजगार सेवक ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में लगातार मिल रही धमकियों के बन्द होने पर विवश होकर आत्महत्या कर लेने की बात कही है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव महद खास निवासी मथुरा प्रसाद पुत्र खरगुसैन ने जिलाधिकारी को दिए शिकायत पत्र में बताया है कि वह अपनी ग्राम पंचायत में रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत है और वह दिव्यांग भी है। आरोप है कि उसी के गांव का रहने वाला एक युवक आए दिन उससे रुपयों की डिमांड करता रहता है। रुपयों की डिमांड पूरी ना होने पर युवक गांव के लोगों को साथ लेकर फर्जी शिकायतें कर नौकरी न करने की धमकी देता है। पीड़ित रोजगार सेवक ने बताया है कि दिव्यांग और उसकी बुजुर्ग मां का इलाज भी चल रहा है। जिसके कारण उसने डिमाण्ड पूरी न करने की असमर्थता जताई। तभी युवक ने गांव म खास लोगों से फर्जी शिकायतें करवाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। आरोप है कि रुपये की डिमांड पूरी न होने पर युवक ने गांव में नौकरी करना तो दूर आत्महत्या करने पर मजबूर करने की भी धमकी दी है। पीड़ित रोजगार सेवक युवक की ऐसी बाते सुनकर भयभीत हो गया। रोजगार सेवक ने युवक पर आरोप लगाया है कि अगर युवक उससे इसी तरह रुपयों की डिमांड करता रहा तो वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाएगा। फिलहाल पीड़ित रोजगार सेवक ने इस पूरे मामले की शिकायत जिलाधिकारी एवं कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की है।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त