Uncategorized
युवती की हत्या कर सिरफिरे युवक ने कनपटी पर गोली मारकर की सुसाइड
दो मौतों से फैली सनसनी, एसपी ने फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंच जुटाये साक्ष्य
शैलेंद्र शर्मा व्यस्त
पीलीभीत। युवक द्वारा युवती को गोली मारने के 10 मिनट बाद खुद की कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली गयी। गांव में दो मौतों से सनसनी फैल गयी। प्रेम प्रसंग के चलते इस घटना को अंजाम देने की गांव में चर्चा हो रही है। घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस क्षेत्राधिकारी पूरनपुर ने मौका मुआयना किया। इसके साथ ही मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाये हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा कब्जे में लेकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मृतक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना घुंघचाई क्षेत्र के गांव ज्ञानपुर महोलिया की रहने वाली अर्चना वर्मा 18 वर्ष पुत्री रामलखन गांव की सहेली हिना बी सहित तीन युवतियों के साथ पड़ोस के फार्मर के यहां सुबह करीब सात बजे धान की रोपाई करने जा रही थी। बताया जाता है कि जैसे ही वह गांव के ही मंजीत यादव 19 वर्ष पुत्र हरद्वारी लाल के दरवाजे पर पहुंची तभी मंजीत ने हिना को धक्का देकर अर्चना के सीने पर तमंचे से गोली मार दी। घटना के दौरान तीसरी युवती फरार हो गई। गोली लगने से अर्चना की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के दस मिनट बाद युवक ने कमरे में जाकर खुद की कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। फायर की आवाज सुनकर हिना मौके पर ही बेहोश हो गई। घंटों उसे होश नहीं आया। दो मौतों से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद एसपी अतुल शर्मा, एएसपी अनिल कुमार, सीओ सुनील दत्त पुलिस के साथ पहुंच गए। मृतक युवक के शव के पास 315 बोर का तमंचा भी मिला है। फॉरेंसिक टीम ने गांव पहुंचकर साक्ष्य जुटाएं। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। गांव में प्रेम प्रसंग के चलते घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है। शांति व्यवस्था को लेकर घुंघचाई के अलावा सेहरामऊ, माधोटांडा, और पूरनपुर पुलिस मुस्तैद रही। मृतका के भाई अनिल कुमार की ओर से पुलिस ने मृतक मंजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।