Uncategorized
माधोटांडा के उद्गम स्थल पर आज से शुरु होगा तीन दिवसीय गोमती महोत्सव, तैयारियां पूरी
30 मई से 1 जून तक चलेगा ग्रीष्मकालीन महोत्सव
रिपोर्ट- शैलेंद्र शर्मा व्यस्त
कलीनगर, पीलीभीत। उद्गम स्थल पर होने वाले तीन दिवसीय ग्रीष्मकालीन गोमती महोत्सव की तैयारियां पूरी हो गई हैं। एसडीएम ने पत्र जारी कर सभी को जिम्मेदारियां भी सौंपी हैं। तीन दिवसीय महोत्सव में विभिन्न प्रकार के धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स भी तैनात रहेगी।
लखनऊ की शान बढ़ाने वाली गोमती नदी का उद्गम स्थल कलीनगर तहसील के माधोटांडा में है। यहां से निकलने के बाद गोमती शाहजहांपुर, सीतापुर के बाद कई जनपदों की शोभा बढ़ाते हुए लखनऊ में विशाल स्वरूप में नजर आती है। उपेक्षा के चलते गोमती नदी सिर्फ उद्गम स्थल तक ही सिमट कर रह गई है। गोमती पूरनपुर व कलीनगर तहसीलों के 33 गांवों से होकर गुजरती है। यहां काशी की तर्ज पर रोजाना आरती हो रही है। गोमती उद्गम स्थल पर 30 मई से ग्रीष्मकालीन गोमती महोत्सव का आयोजन होगा। इसकी तैयारियां बड़ी ही धूमधाम से की जा रही है। सोमवार महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। 30 मई से शुरू होने वाले इस महोत्सव का समापन 1 जून को होगा। मंगलवार शाम 6 बजे से दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। कार्यक्रम रात्रि 11 बजे तक चलेगा। 3 दिन तक चलने वाले महोत्सव में अपराहन 2 बजे से 5 बजे तक सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके अलावा अन्य धार्मिक कार्यक्रम शाम 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक किए जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उद्गम स्थल पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। एसडीएम शिखा शुक्ला ने बताया गोमती उद्गम स्थल पर होने वाले तीन दिवसीय ग्रीष्मकालीन महोत्सव 30 मई से शुरू होकर 1 जून तक चलेगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस महोत्सव में सांस्कृतिक, सामाजिक कार्यक्रमों के अलावा धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।