मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से फुंके उपकरण,परिजन हुए बेहोश
मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से फुंके उपकरण,परिजन हुए बेहोश
कलीनगर,पीलीभीत।तराई क्षेत्र के भूड़ा गोरखडिब्बी गांव के सजल भक्त के टीन पोश मकान पर दोपहर में बरसात के बीच बादलों की तेज गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने से टीवी,फ्रिज तथा बिजली के अन्य उपकरण फुंक गए तथा टीन फट गई।इस घटना के दौरान टीवी देख रहे परिवार के सभी लोग बेहोश हो गए।सूचना मिलते ही पड़ोस के लोग पहुंच गए तथा निजी डाक्टर से इलाज कराया।
तहसील क्षेत्र में तराई की ग्राम पंचायत नगरिया खुर्द कलां के गांव भूड़ा गोरखडिब्बी गांव में सजल भक्त के घर में दोपहर करीब डेढ़ बजे बरसात की वजह से परिवार वाले तथा कुछ पड़ोसी टीवी देख रहे थे।इसी बीच बादलों की गरज चमक और तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली सजल भक्त के सीमेंट की टीन पर गिरी।जिससे टीवी देख रहे आठ लोग बेहोश हो गए। इस घटना में टीवी सहित बिजली के उपकरण फुंक गए।बिजली गिरने के बाद पड़ोसी सजल के घर पहुंचे और बेहोश लोगों का इलाज कराया
इस मामले की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दी गई है।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त