Uncategorized

ब्राउन शुगर के साथ दो युवको को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

ब्राउन शुगर के साथ दो युवको को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

पूरनपुर,पीलीभीत। दो व्यक्तियों को संदेह होने पर पुलिस द्वारा घेरा बंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपियों की तलाशी में उनके पास ब्राउन शुगर बरामद हुई। बताया जाता है कि वह ब्राउन शुगर की बिक्री करने के प्रयास में लगे थे। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा चौकी इंचार्ज ज्ञानेश्वर सिंह को माधोटांडा क्रॉसिंग के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा ब्राउन शुगर बिक्री सूचना मिली। इस दौरान उन्होंने कोतवाली के उपनिरीक्षक संजीव कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर आरोपी की घेराबंदी कर दी। पुलिस को देख दोनों आरोपी मौके से भागने लगे। इस पर उन्हें दौड़ा कर दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी लखीमपुर खीरी जनपद के थाना खजुरिया के गांव कमलापुरी निवासी धनेश कुमार और नगर के मोहल्ला करीमगंज निवासी रहीस उर्फ गुड्डू के पास 40 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है। इसके अलावा आरोपियों के पास दो मोबाइल, सिगरेट की डिब्बी, 1600 की नकदी और इलेक्ट्रोनिक तराजू भी मिला है  दोनों आरोपियों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने मादक पदार्थ की तस्करी की घटना कबूली है। कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा व्यस्त

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!